संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली के मकतब और मदरसों के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, समाजसेवियों को भी मिलेगा अवॉर्ड

चित्र
नई दिल्ली, 30 मई: राजधानी दिल्ली के इलाके में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के विभिन्न मकतब और मदरसों से जुड़े नाज़िरा, हाफ़िज़ और क़ारी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना दाऊद अमीनी (महत्तम, मदरसा बाबुल उलूम) करेंगे, जबकि मौलाना रफी आलिम (ख़ाज़िन, दीन-ओ-तालीमी बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, दिल्ली) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। समाजसेवा और शैक्षिक योगदान को मिलेगा सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया जाएगा। एडवोकेट शाह जबीं, काज़ी साहिब (CEO A&S फार्मेसी, दिल्ली) को 18 वर्षों की सामाजिक सेवा के लिए "महतर्मा फरहीन जहां अवॉर्ड" से नवाज़ा जाएगा। मौलाना मोहम्मद जबर फरहत को 10 वर्षों की उत्कृष्ट नज़ामत (प्रबंधन) के लिए "मौलाना रौज़उद्दीन रह. अलै. क़ासमी अवॉर्ड" प्रदान किया जाएगा। कई विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल इस मौके पर कई सम्मानित हस्तियाँ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी, जिनमें प्रमुख हैं: हकीम वसीम कुरैशी (बस्ती...

पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने सेवा कार्यों के साथ सादगी से मनाया जन्मदिन पुष्कर व वृद्धाश्रम में हुए विविध कार्यक्रम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं

चित्र
अजमेर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने अपना जन्मदिन सादगी और सेवा कार्यों के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए वृद्धाश्रम में वरिष्ठजनों को भोजन कराया, रामधाम क्षेत्र में साधु-संतों को फल वितरित किए और गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ अर्पित किया। इसके बाद नसीम अख्तर इंसाफ ने पवित्र पुष्कर सरोवर पहुंचकर पुष्कर के पुरोहितों से आशीर्वाद लिया। वहीं पुष्कर नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत शाल और साफा पहनाकर किया तथा पुष्पमाला अर्पित कर दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुष्कर अध्यक्ष संजय जोशी, सुनिल लारा, दामोदर मुखिया, एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन पाराशर, शिव कुमार बंसल, बैद्यनाथ पाराशर, आलोक भारद्वाज, शरद वैष्णव, गोपाल तिलानिया, राजेंद्र मल्लिक, रामकरण गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर (कायड़), मंगनी राम अजमेरा, गोपाल जांगीड़, रामजतन चौधरी, गणेश गहलोत, अंकित घारू, दीपेन्द्र गुर्जर, जसराज गुर्जर, महफूज...

जयपुर रोड स्थित माया मंदिर सिनेमा में सिंधी फिल्म ‘वरदान 3: मीठड़ी अम्मा’ का निशुल्क प्रदर्शन

चित्र
अजमेर। सिंधु ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में सिंधी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर रोड स्थित माया मंदिर सिनेमा में शुक्रवार, 23 मई से गुरुवार, 29 मई तक सिंधी फिल्म ‘वरदान 3 – मीठड़ी अम्मा’ का निशुल्क प्रदर्शन आयोजित किया गया है। इस अवसर पर बुधवार शाम 5:30 बजे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म के निर्माता, कंवर फिल्म्स के श्री विजय शाहनी और सिंधु ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मंघाराम भिरयानी ने दीप प्रज्वलित कर कंवरराम साहब एवं झूलेलाल साहब की आराधना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। समारोह में किशनगढ़ सिंधी सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री विजय शाहनी, तेजभान आसवानी, मंघाराम भिरयानी, रमेश लालवानी और राजेश आनंद का पारंपरिक रूप से मोतियों की झूलेलाल लॉकेट वाली माला और शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही समिति के संरक्षक श्री तेजभान आसवानी और अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सिंधी समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और युवा पीढ़ी को अपनी भाषा व परंपराओं से जोड़ना है। आयोजन में बड़ी संख्या में समा...

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

चित्र
नई दिल्ली: शिक्षा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद स्थित डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को एक अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। यह पुस्तकालय रोशन वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत) के सहयोग से स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह की शुरुआत डॉ. इम्तियाज अहमद द्वारा दिव्य छंद के पाठ और कारी मुहम्मद अफ्फान द्वारा नात शरीफ से हुई। इसके बाद आए मेहमानों का स्वागत किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस के डीआईजी मुहम्मद अली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के पूर्व प्राचार्य और सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद मारूफ खान ने बताया कि यह पहल युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन और सुविधाएं देने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा साल 2020 में रोशन वेलफेयर सोसाइटी और स्कूल की आयोजन समिति की साझेदारी से फिर शुरू हुई थी, जो अब तक सैकड़ों छात्रों को प्रशिक्षित कर चुकी है। 40 सीटों वाला पुस्तकालय, आधुनिक सुविधाओं से लैस नई लाइब्रेरी में एक साथ 40 छात्र एकाग्रता के साथ अध्ययन कर सकते हैं। प्...

यूनानी चिकित्सा संकट में: आधुनिक डिग्रीधारियों ने परंपरा से किया किनारा?

चित्र
यूनानी चिकित्सा, जो सदियों से भारतीय चिकित्सा प्रणाली का एक अभिन्न हिस्सा रही है, आज खुद अपने घर में ही उपेक्षा का शिकार हो रही है। यूनानी पद्धति से स्नातक बनने वाले बी.यू.एम.एस. (BUMS) डिग्रीधारी चिकित्सकों ने अब स्वयं को "हकीम" के बजाय "डॉक्टर" कहलाना शुरू कर दिया है, और विडंबना यह है कि वे यूनानी चिकित्सा से अधिक एलोपैथी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हकीम अबू रिज़वान, जो 1992 में यूनानी चिकित्सा में स्नातक हुए थे, कहते हैं कि यह बदलाव केवल नाम का नहीं, बल्कि पहचान और परंपरा के खोने का संकेत है। उन्होंने बताया कि उनके प्रमाण-पत्र में उन्हें "हकीम" कहा गया था, लेकिन आज की पीढ़ी इस उपाधि से परहेज़ करती है और खुद को आधुनिक चिकित्सा पद्धति का हिस्सा मानती है। हकीम रिज़वान का कहना है, "यह एक साजिश थी, जिसमें हमारी पहचान को मिटा दिया गया। हमने स्वयं ही अपने पूर्वजों की धरोहर को त्याग दिया है। आज बाजार में एक भी हकीम का बोर्ड नजर नहीं आता, जबकि उनके पास यूनानी चिकित्सा की वैध डिग्री है।" उन्होंने चिंता जताई कि वर्तमान बीयूएमएस स्नातक यूनानी चिकित्सा की गह...

सायबर अपराधियों से सावधान! 'एक पहल सेवा' संस्था ने दी चेतावनी, असली घटना से किया आगाह

चित्र
अजमेर, 19 मई 2025: सायबर अपराध के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर सामाजिक संस्था 'एक पहल सेवा' के संस्थापक शैलेश गर्ग ने आमजन को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किस तरह अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शैलेश गर्ग ने बताया कि आज अजमेर के एक एस.बी.आई. एटीएम में एक व्यक्ति के साथ ठगी की घटना सामने आई। उक्त व्यक्ति ने एटीएम से ₹10,000 की निकासी की, लेकिन लेनदेन के बाद उसका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंसा रह गया। जब उस व्यक्ति ने 24/7 हेल्प लाइन पर जोकि एटीएम पर फर्जी स्लिप लगा रखी थी उस नंबर पर कॉल किया, तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को "इंजीनियर" बताया और कहा कि एक घंटे बाद आकर कार्ड ले जाएं। लेकिन पीड़ित व्यक्ति जब 20 मिनट बाद ही वापस लौटा तो देखा कि कार्ड गायब था और खाते से कई हजार रुपये निकाले जा चुके थे। इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया कि साइबर ठग कितने सक्रिय हैं और किस तरह से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। शैलेश गर्ग ने बताया कि कई एटीएम से गार्ड्स को हटा दिया गया है, जिससे अपराधियों को खुली छ...

व्यापारिक महासंघ की मांग: होटल-गेस्ट हाउस की स्थिति अनुसार फायर नियम हों सरल – बंसल नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग

चित्र
अजमेर, 16 मई 2025 – अजमेर में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं को देखते हुए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग उठाई है। महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जिलाधीश लोक बंधु, अतिरिक्त जिलाधीश गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त देसल दान चारण, एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्य के सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। महासंघ द्वारा यह मांग सेन्ट जोन्स मार्केट, डिग्गी चौक स्थित होटल नीलकमल में आयोजित होटल, गेस्ट हाउस व व्यापारियों की बैठक में उठाई गई। बैठक के संयोजक एवं महासंघ उपाध्यक्ष कमलेश हेमनानी तथा महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) की ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बावजूद व्यापारियों को अनावश्यक जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है। कई मामलों में ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद एनओसी जारी नहीं की जाती। महासंघ ने यह भी बताया कि पुराने निर्माण वाले होटल और गेस्ट हाउस वर्तमान फायर नियमो...

पुष्कर के डिअर पार्क में 'एक पहल सेवा की ओर से' संस्था का सेवा कार्य – हिरणों व गौमाता को मक्का व हरा चारा वितरित

चित्र
पुष्कर, 14 मई 2025 – समाजसेवी संस्था 'एक पहल सेवा की ओर से' द्वारा आज पुष्कर स्थित डिअर पार्क में बेजुबान पशुओं की सेवा हेतु विशेष पहल की गई। संस्था ने करीब 40 किलो मक्का और हरे चारे का वितरण कर हिरणों एवं गौमाता को भोजन कराया। संस्था की अध्यक्ष बबिता ईनाणी और कोषाध्यक्ष नीरू गर्ग ने जानकारी दी कि यह सेवा कार्य संस्था द्वारा वर्ष 2016 से लगातार किया जा रहा है। संस्था मुख्य रूप से अत्यंत निर्धन परिवारों, सड़क किनारे बसे जरूरतमंद लोगों और वन्य जीवों के लिए सेवा भाव से कार्य करती आ रही है। नीरू गर्ग ने कहा, "बेजुबान जीव अपनी पीड़ा नहीं कह सकते, उनकी सेवा करना ही हमारा कर्तव्य और धर्म है।" उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। आज के इस सेवा कार्य में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग, बबिता ईनाणी (अध्यक्ष), नीरू गर्ग (कोषाध्यक्ष) के साथ प्रभुराज जी, ईशान, राहुल भार्गव और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर हिरणों और गौमाता को चारा वितरित कर सेवा कार्य में भागीदारी निभाई। संस्था का उद्देश्य केवल मानव सेवा तक सीमित नहीं, बल्कि वन्य जीवों और बेजुबानों क...

मोबाइल हैक कर भेजी गई अश्लील सामग्री, व्यापारी नेता किशोर टेकवानी ने की साइबर थाने में शिकायत

चित्र
अजमेर, 14 मई 2025: कचहरी रोड व्यापारिक संघ के सचिव और जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य किशोर टेकवानी का मोबाइल हैक कर व्हाट्सएप के माध्यम से उनके संपर्कों को अश्लील सामग्री भेजे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में श्री टेकवानी ने साइबर क्राइम थाना और क्लॉक टावर थाना दोनों में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। टेकवानी ने बताया कि यह घटना 8 मई को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच की है, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। हैकर ने उनके व्हाट्सएप अकाउंट से उनके नाम से कई संपर्कों और ग्रुपों में आपत्तिजनक व अश्लील चित्र भेजे। घटना की जानकारी मिलते ही टेकवानी ने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस थाना, पुलिस लाइन्स को सूचना दी। उस समय उनके साथ वार्ड 15 के शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप मंगानी और वार्ड 76 के निखिल माथुर भी मौजूद थे। तत्पश्चात उन्होंने क्लॉक टावर थाना में भी औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करवाई। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी को भी इस मामले की जानकारी दी गई। दोनों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टेकवानी के साथ मिलकर क्लॉक टावर थाने में थाना अधिका...

एमएलडी कॉलेज में नर्सिंग दिवस पर सम्मान समारोह, 56 नर्सिंग कर्मियों का हुआ अभिनंदन

चित्र
केकड़ी | एमएलडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एजुकेशन, केकड़ी द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उपखंड क्षेत्र के 56 नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं फ्लोरेंस नाइटिंगेल के प्रतिरूप के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चोटिया, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, जिला चिकित्सालय केकड़ी के डीसी डॉ. मुनीश गोड़, जिला चिकित्सा महासंघ के सचिव विनोद भगत, नर्सिंग अधीक्षक मदन अलोरिया एवं मॉडल नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य सुरेंद्र बडोला मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने की। संस्थान निदेशक डॉ. अविनाश दुबे ने जानकारी दी कि नर्सिंग दिवस पर केकड़ी, सरवाड़, सावर, बघेरा सहित उपखंड के नर्सिंग कर्मियों को दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नर्सिंग...

वतन की मोहब्बत, ईमान का हिस्सा: अजमेर शरीफ अहाते नूर बारगाह गरीब नवाज़ से हिंदुस्तान की फतेहयाबी के लिए दुआ

चित्र
अजमेर शरीफ की बारगाह ख्वाजा गरीब नवाज में आज एक खास दुआई जलसा मुनक्किद किया गया। दरगाह के अहाते नूर में हुए इस जलसे में मुल्क-ओ-कौम की सलामती, सरहदों की हिफाजत और हिंदुस्तान की फतेहयाबी के लिए दुआएं की गईं। खुद्दाम-ए-ख्वाजा और शहर के तमाम तबकों से आए लोगों ने अपने मुल्क की कामयाबी और अमन-ओ-शांति के लिए हाथ उठाकर अल्लाह से फरियाद की। इस मौके पर "हुब्ब-उल-वतन मिनल-ईमान" (वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है) का पैगाम बार-बार दोहराया गया। खादिमों ने सरहदों पर तैनात जांबाज फौजियों की कुर्बानी और बहादुरी को याद करते हुए कहा — "जो अपने घर-परिवार से दूर, मुल्क की हिफाजत में खड़े हैं, अल्लाह उनकी हिफाजत फरमाए, उनके हौसले बुलंद रखे और उन्हें फतेह अता करे। हमें नाज है ऐसे जवानों पर जो अपनी जान हथेली पर रखकर मुल्क की सरहदों की रखवाली कर रहे हैं।" इस मौके पर दरगाह शरीफ के खादिमों ने यह भी याद दिलाया कि करगिल जंग (1999) के दौरान अजमेर के मुसलमानों और खुद्दाम-ए-ख्वाजा की जानिब से घायल सैनिकों के लिए खून दान किया गया था और प्रधानमंत्री राहत कोष में भी सहयोग दिया गया था। "अगर आज भ...

अजमेर: डिग्गी बाजार अग्निकांड में साहस दिखाने वालों का सम्मान, अंजुमन ने मृतकों व घायलों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

चित्र
अजमेर। दिनांक 10 मई 2025, शनिवार को अजमेर के अंजुमन मोइनिया शादी हाल में अंजुमन सय्यद जादगान ख़ुद्दामे-ए-ख्वाजा की जानिब से अग्निकांड में सहायता करने वालों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सायं 4 बजे शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, स्थानीय नागरिक और अंजुमन के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सय्यद अल्तमश संजरी की तिलावत-ए-क़ुरान से हुई। इसके पश्चात अंजुमन के नायब सदर सय्यद कलीमुद्दीन चिश्ती ने डिग्गी बाजार अग्निकांड की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंजुमन के सेक्रेटरी सय्यद सरवर चिश्ती ने अपने संबोधन में कहा, “अंजुमन हमेशा से इस प्रकार की विकट परिस्थितियों में ज़ायरीन ए ख्वाजा और आमजन की सहायता करती आई है और आगे भी करती रहेगी।” गौरतलब है कि 1 मई 2025 को डिग्गी बाजार स्थित एक होटल में भीषण आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे। अंजुमन ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज आयोजित कार्यक्रम में मृतक मोहम्मद जाहिद की पत्नी रेहाना और पुत्र मोहम्मद इब्राहीम को कुल 1 लाख 50 हजार रुपये की सहा...

शालीमार कॉलोनी विकास समिति की कार्यकारिणी बैठक संपन्न विभिन्न मुद्दों व विकास कार्यों पर हुई चर्चा

चित्र
अजमेर 10 मई (ब्यूरो): शालीमार कॉलोनी विकास समिति आदर्श नगर अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक समिति के अध्यक्ष सुनील राका की अध्यक्षता में शनिवार को शिव मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में भावी कार्यक्रम सहित कॉलोनी के विकास कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। शालीमार कॉलोनी विकास समिति आदर्श नगर के सचिव सौरभ खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अध्यक्ष सुनील राका, वरिष्ठ चेयरमैन जय सिंह राठौड़, चेयरमैन राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव सौरभ खत्री, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों ने बैठक में कार्यकारिणी की कार्यवाही विवरण पढक़र सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। बैठक में बताया कि कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा हनुमान प्रसाद और मनोज भूरानी को कॉलोनी में गृह प्रवेश पर अभिनंदन किया गया, साथ ही समिति द्वारा कॉलोनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए नालियों के पैरो कवर लगाए, मंदिर प्रांगण में दस दिवसीय गणेश उत्सव, महाशिवरात्रि पर्व और होली पर्व, सिक्योरिटी गार्ड का मासिक शुल्क, कॉलोनी में सीसी रोड, टाटा पावर के माध्यम से कॉलोनी में पावर...

सोशल मीडिया एक्स पर भाजपा नेता व डिप्टी मेयर नीरज जैन की भड़काऊ पोस्ट, माहौल खराब करने का आरोप: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने सीएम और एसपी से की कार्रवाई की मांग

चित्र
अजमेर। भाजपा नेता व नगर निगम अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन की सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर की गई भड़काऊ पोस्ट विवादों के घेरे में आ गई है। डिप्टी मेयर नीरज के एक्स अकाउंट पर कांग्रेस का हाथ, पाकिस्तान और आतंक के साथ पोस्ट और कांग्रेस के हाथ निशान को हरा कर उस पर चांद और तारा लगाकर शेयर किए गए वॉलपेपर व पोस्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ निशाना साधा और पोस्ट को सवालों के घेरे में खड़ा किया। साथ ही मुख्यमंत्री व एसपी से इस मामले में उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने डिप्टी मेयर नीरज जैन की इस पोस्ट को लेकर कहा कि भाजपा नेता व डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कांग्रेस को आतंक के साथ टारगेट करके जो पोस्ट एक्स अकाउंट पर शेयर की है, उससे देश का माहौल खराब करने का एक प्रयास नजर आ रहा है। जब सम्पूर्ण विपक्ष तथा कांग्रेस पार्टी राष्ट्रहित में सरकार का समर्थन कर रहे हैं और हमारे सैन्य बलों का मनोबल बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं, तब सम्पूर्ण देश एक स्वर में एकता और अखंडता का संदेश दे रहा है। ऐसे संवेदनशील समय में यदि कुछ जिम्मेदार पदो...

अजमेर में महिलाओं के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 13 मई से होगा आरंभ

चित्र
निर्भया सेना राजस्थान, आस्था वुमेन्स फाउंडेशन और न्यू नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 मई से 19 मई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उ‌द्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और संकट की स्थिति में स्वयं की रक्षा करना सिखाना है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे हेयरपिन, सेफ्टी पिन, आईडी कार्ड, किचन पैन, मोबाइल फोन, दुपट्टा, चाबी आदि से आत्मरक्षा के आसान और प्रभावी उपाय सिखाए जाएंगे। यह शिविर सभी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क है और न्यू नोबल सेकंडरी स्कूल वैशाली नगर अजमेर में आयोजित किया जाएगा। आत्मरक्षा का यह प्रशिक्षण निर्भया सेना राजस्थान की प्रशिक्षित टीम ‌द्वारा दिया जाएगा, जो महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्यरत है। हम सभी मीडिया प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस शिविर की जानकारी अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुँचाने में सहयोग...

भारत-पाक तनाव चरम पर: जयशंकर का स्पष्ट संदेश, "हालात बिगाड़े गए तो सख्त जवाब मिलेगा"

चित्र
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यूरोपियन यूनियन (ईयू) की उच्च प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष काजा कल्लास से टेलीफोन पर बातचीत की। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस चर्चा की जानकारी साझा करते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, > “ईयू एचआरवीपी से मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। यदि हालात बिगाड़ने की कोई कोशिश की गई तो भारत की ओर से सख्त जवाब दिया जाएगा।” जवाबी कार्रवाई में भारत का बड़ा कदम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई हिस्सों में हमले किए गए। इसके जवाब में भारत ने शुक्रवार तड़के पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, सियालकोट और लाहौर में चुनिंदा ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की। भारतीय रक्षा प्रणाली ने दिखाई ताकत भारतीय वायुसेना और सेना ने तत्परता दिखाते हुए जम्मू सेक्टर में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सहायता से पाकिस्तान की ओर से दागी गई 8 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इसके साथ ही पठानकोट के आसमान में एक पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया गया है। विदेश मंत्रालय की अपील सरकार की ओ...

अजमेर में ब्लैकआउट ड्रिल सम्पन्न: हवाई हमलों से बचाव का सफल अभ्यास

चित्र
अजमेर। ऑपरेशन अभ्यास के तहत अजमेर जिला प्रशासन द्वारा आज रात 7:30 बजे जिलेभर में ब्लैकआउट ड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित हवाई हमलों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें जागरूक करना था। जिला कलक्टर श्री लोक बंधु और जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आमजन, नागरिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि यह अभ्यास भय का कारण न बनकर सुरक्षा सीखने का अवसर है। ब्लैकआउट के दौरान नागरिकों ने अपने घरों, व्यापारिक संस्थानों, औद्योगिक क्षेत्रों, होटलों, ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की लाइटें स्वेच्छा से बंद रखीं। ऑटो जनरेटर और इन्वर्टर की रोशनी भी बंद की गई। हालांकि, पंखे, कूलर और एसी जैसी सुविधाएं चालू रखने की अनुमति दी गई थी। सिर्फ निजी संस्थान ही नहीं, बल्कि शहर के पार्कों, उद्यानों और सड़कों की लाइटें भी बंद कर दी गईं। लगभग 30 मिनट तक चले इस ब्लैकआउट के दौरान सायरनों की आवाज सुनाई दी, जिससे नागरिकों को अभ्यास के संकेत मिले। इस अभ्यास के पीछे प्रेरणा भारत में हुए पूर्व आतंकी हमलों और उनके बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित ...

एम. एल. डी. इंटरनेशनल केकड़ी में 'समर फिस्टा' का भव्य आयोजन विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मन मोहा, फैंसी ड्रेस व आर्ट-क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में दिखी रचनात्मकता

चित्र
दिनांक 06-05-2025 मंगलवार को एम. एल. डी. इंटरनेशनल एकेडमी में ग्रीष्म ऋतु के आगमन के तहत ‘समर फिस्टा’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम. एल. डी. मेमोरियल संस्थान के सचिव श्रीमान चन्द्र प्रकाश जी दुबे, टी. टी. कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमान् रामलाल जी वर्मा, प्राचार्य ब्रह्मानंद जी शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों व प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता कुमावत द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात अध्यापिका सीमा शर्मा एवं सभी शिक्षकों द्वारा श्रीमान् चन्द्र प्रकाश जी दुबे एवं अन्य अतिथियों का स्वागत तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ‘समर फिस्टा’ के इस आयोजन में सर्वप्रथम प्राइमरी सेक्शन (एल. के. जी., यू. के. जी., प्रेप) की कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लिया गया । इस फैंसी ड्रेस कंपटीशन में सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के फलों जैसे- आम, सेव, तरबूज, स्ट्रॉबेरी, आदि बनकर अपनी प्रस्तुति दी। इसमें जज की भूमिका सुनीता पारीक व दक्षता शर्मा ने निभाई। इस प्रतियोगिता में ग्रुप-ए में प्रथम स्थान एल. के. जी. कक्षा की छात्रा विष...

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के अड्डों पर भारतीय सशस्त्र बलों की बड़ी कार्रवाई

चित्र
नई दिल्ली: भारतीय सशस्त्र बलों ने आज तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकवादी शिविरों और उनके बुनियादी ढांचे पर सटीक और सुनियोजित हमला किया है। यह अभियान उन ठिकानों पर केंद्रित था जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती थी और उनका संचालन किया जाता था। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कुल 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया गया है। सशस्त्र बलों ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय कार्रवाई पूरी तरह केंद्रित, मापी-तुली और गैर-उत्तेजक रही है। यह सैन्य अभियान कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की नृशंस हत्या कर दी गई थी। भारत सरकार और सशस्त्र बलों ने पहले ही इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की प्रतिबद्धता जताई थी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और हमले के निष्पादन में अत्यधिक संयम बरता है और इसका मकसद केवल आतंकवाद के बुनिय...

ताउली: मेहनत और लगन का मिला इनाम, अमान चौधरी ताउली और एडवोकेट आकिब आलम को किया गया सम्मानित

चित्र
आज दिनांक 5 मई 2025, स्थान: ताउली, सोमवार को नमाज़-ए-असर के बाद मदरसा दारुलउलूम हसीना ताउली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ताउली के होनहार नौजवानों, अमान चौधरी ताउली और एडवोकेट आकिब आलम को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट अवॉर्ड) और मैडल से नवाजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसे के मोहतमिम मुफ्ती अब्दुस्समद साहब कासमी ने की। इस अवसर पर हकीम अता-उर-रहमान साहब अजमली (एम.डी., ए एंड एस फार्मेसी, दिल्ली) ने भी शिरकत की, जो अपनी नेक तबीयत और क़ौम व मिल्लत के लिए हर वक्त फिक्रमंद रहने के लिए जाने जाते हैं। सम्मान समारोह में चौधरी मोहम्मद लुकमान, फरहान चौधरी, मौलाना मोहम्मद हुजैफ़ा, हाफिज़ मोहम्मद जुनैद सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय निवासी मौजूद रहे। समारोह के दौरान वक्ताओं ने मेहनत, लगन और समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इन दोनों नौजवानों के जज़्बे की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में दुआ के साथ समापन किया गया। #ताउली #दारुलउलूमहसीना #अमानचौधरी #एडवोकेटआकिबआलम #सम्मानसमारोह #मुफ्तीअब्दुस्समदकासमी #हकीमअताउररहमानअजमली #ताउलीसमाचार #मदरसाखबर ...

अजमेर में हाजी अली के परिवार ने महिला पर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया, पुलिस में शिकायत दर्ज

चित्र
अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां हाजी अली के परिवार ने एक महिला जीनत अंजुम पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और पैसे ऐंठने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पीड़िता सायरा बानो ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सायरा बानो का आरोप है कि जीनत अंजुम नामक महिला ने उनके पति हाजी अली को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उन्हें जयपुर बुलाकर होटल में रुकी। वहां कथित रूप से अश्लील फोटो और वीडियो बनाए गए। इसके बाद इन फोटो-वीडियो के जरिए हाजी अली को ब्लैकमेल कर कई बार बड़ी रकम वसूली गई। सायरा बानो ने बताया कि महिला ने उनके पति की कार से चार चेक चोरी कर लिए, जिनकी कुल राशि 60 लाख रुपये थी। इन चेकों का दुरुपयोग कर महिला ने बैंकों में बड़ी रकम डालने की कोशिश की। इसके अलावा महिला पर पहले भी कई लोगों से इसी तरह पैसे ऐंठने, झूठे छेड़छाड़ और बलात्कार के केस दर्ज कराने के आरोप लग चुके हैं। सायरा बानो का यह भी कहना है कि ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उनके पति गायब है और वह घर नहीं लौटे हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर परिवार को गहरी चिंता है। पुलिस की स्थिति सायरा बानो...

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

चित्र
अजमेर, 04 मई 2025 सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो (रील्स) अपलोड कर चर्चा में आने की चाहत रखने वाला युवक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जिला अजमेर की सोशल मीडिया सेल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, 4 मई को सोशल मीडिया सेल द्वारा अकाउंट्स की निगरानी के दौरान ‘Kunwar_Saurabh_Office’ नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड होने की जानकारी मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर श्रीमान हिमांशु जागिड, पुलिस उप अधीक्षक वृत दक्षिण नगर अजमेर श्री ओमप्रकाश सारवान के मार्गदर्शन में थाना क्लॉक टावर थानाधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी विश्लेषण के बाद अकाउंट धारक की पहचान सोरभ सोलंकी पुत्र अजय सोलंकी (28 वर्ष), निवासी 54 साकेत नगर, रामगंज थाना क्षेत्र, अजमेर के रूप में हुई। टीम ने आरोपी को डिटेन कर उसका सोशल मीडिया अकाउंट जांचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया क...

किशनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थाना परिसर में झगड़ा करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

चित्र
अजमेर | 4 मई 2025  किशनगढ़ शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना परिसर में आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर झगड़ा करने और शांति भंग करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही अजमेर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दीपक कुमार शर्मा (RPS) और सीओ किशनगढ़ श्री अभिषेक (IPS) के निकटतम सुपरविजन में संपन्न की गई। थानाधिकारी श्री भीखाराम काला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि दिनांक 3 मई 2025 को थाना परिसर में दो पक्षों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे थाना क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हुई। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 व्यक्तियों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम एवं पते: 1. मोहम्मद अफजल (52 वर्ष), दरगाह यूसूफेन हैदराबाद 2. बन्टी (45 वर्ष), बागपत, उत्तर प्रदेश 3. जुबेर (46 वर्ष), गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 4. मोहम्मद परवेज, ईदगाह बागपत, उत्तर प...

इंटक दिवस पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर मंडल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
अजमेर, 03 मई 2025। इंटक दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, अजमेर मंडल द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद ने की। संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं के रूप में सहायक महामंत्री श्री अनीश बाजपेई, श्री दीपक उपाध्याय, सहायक मंडल सचिव श्री देवी सिंह गुर्जर और श्री सुरेंद्र शर्मा ने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी के दौरान हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी निर्दोषों को सादर नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा का कुशल संचालन श्री प्रहलाद धाकड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विनय कुमार, राकेश चित्तौड़िया, इफ्तिखार शेख, प्रभु सिंह, मुकेश यादव, बाबूलाल चौहान, अनिल जैमन, अजीत सिंह, दीपेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश यादव, सुमित शर्मा, चंद्र कुमार, योगेश कोली, योगेश वर्मा, राकेश बैरवा, महेश कुमार सहित कई उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंडल अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद ने अपने संबोधन में संगठन द्वारा कर्मचारियों के हित में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्हों...

अजमेर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया 102 यूनिट रक्तदान, सेवा कार्यों में दिखा उत्साह

चित्र
अजमेर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए रक्तदान और अन्य जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल स्थित जोनल ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने किया। इस मौके पर विधायक विकास चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहलोत की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं, चिकित्सकों और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत ने हमेशा राजस्थान की जनता की सेवा की है और उनके जन्मदिन...