अजमेर में ब्लैकआउट ड्रिल सम्पन्न: हवाई हमलों से बचाव का सफल अभ्यास
अजमेर। ऑपरेशन अभ्यास के तहत अजमेर जिला प्रशासन द्वारा आज रात 7:30 बजे जिलेभर में ब्लैकआउट ड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित हवाई हमलों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें जागरूक करना था।
जिला कलक्टर श्री लोक बंधु और जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आमजन, नागरिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि यह अभ्यास भय का कारण न बनकर सुरक्षा सीखने का अवसर है।
ब्लैकआउट के दौरान नागरिकों ने अपने घरों, व्यापारिक संस्थानों, औद्योगिक क्षेत्रों, होटलों, ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की लाइटें स्वेच्छा से बंद रखीं। ऑटो जनरेटर और इन्वर्टर की रोशनी भी बंद की गई। हालांकि, पंखे, कूलर और एसी जैसी सुविधाएं चालू रखने की अनुमति दी गई थी।
सिर्फ निजी संस्थान ही नहीं, बल्कि शहर के पार्कों, उद्यानों और सड़कों की लाइटें भी बंद कर दी गईं। लगभग 30 मिनट तक चले इस ब्लैकआउट के दौरान सायरनों की आवाज सुनाई दी, जिससे नागरिकों को अभ्यास के संकेत मिले।
इस अभ्यास के पीछे प्रेरणा भारत में हुए पूर्व आतंकी हमलों और उनके बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई मिसाइल कार्यवाही थी। इसी कड़ी में आज श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में नया बाजार, दरगाह बाजार और आगरा गेट क्षेत्र में भी लाइट बंद कर मॉक ड्रिल ब्लैकआउट किया गया।
प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभ्यास भविष्य में भी समय-समय पर किए जाएंगे ताकि नागरिक हर परिस्थिति में सतर्क और सुरक्षित रहें।
मुख्य बातें
– रात 7:30 बजे 30 मिनट का ब्लैकआउट
– प्रशासन व पुलिस की अपील पर नागरिकों ने दिया सहयोग
– घर, व्यापारिक, औद्योगिक, धार्मिक स्थलों पर स्वेच्छा से लाइट बंद
– नया बाजार, दरगाह बाजार, आगरा गेट क्षेत्र में व्यापार महासंघ की भागीदारी
– हवाई हमले से बचाव की जागरूकता के लिए अभ्यास सफल
#अजमेर #ब्लैकआउटड्रिल #ऑपरेशनअभ्यास #हवाईहमलाअभ्यास #अजमेरपुलिस #सुरक्षाअभ्यास #जनताकासहयोग #प्रशासनकीतैयारी #BreakingNews #RajasthanNews #AjmerNews #MockDrill #PoliceAction #NewsdailyHindi
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें