संदेश

बाबारामदेवजी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ व भड़ाना ने झंडारोहण कर किया खुंडियावास बाबा रामदेव मेले का शुभारम्भ

चित्र
अजमेर। नागौर जिले के खुंडियावास स्थित बाबा रामदेवजी के मेले का शुभारम्भ रविवार को विधि-विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तथा राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने झंडारोहण कर मेले की शुरुआत की। शुभारम्भ समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि बाबा रामदेवजी का यह धाम लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। राठौड़ ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। अपने संबोधन में राठौड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से धाम तक आने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत एवं नई सड़क निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन अब यह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क को फिर से बनवाना आवश्यक है। इस पर केंद्रीय ...