संदेश

#समाजसेवा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

35 लाख स्वयंसेवी युवाओं को तैयार करने वाले डॉ. बी. इस्लाम कैरानवी और श्री मोहम्मद नईम को किया गया सम्मानित: जामा मस्जिद स्थित 'दीन-दुनिया' कार्यालय में मेडिकल एक्सरसाइज़ कार्यशाला का आयोजन, समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान पर गोल्ड मेडल प्रदान

चित्र
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद स्थित ‘दीन-दुनिया’ कार्यालय में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. बी. इस्लाम कैरानवी और दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहम्मद नईम को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय नागरिकों को बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य सुधार के लिए मेडिकल एक्सरसाइज़ की जानकारी देना था। इस अवसर पर पैरा-मेडिकल एक्सरसाइज़ कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। 35 वर्षों की सेवा, 35 लाख वॉलिंटियर्स की तैयार फौज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त योग एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षक कौसर जी ने डॉ. बी. इस्लाम के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1975 से 2012 तक, डॉ. इस्लाम ने हाई-क्वालिटी साइको-फिजियोथेरेपी और थैरेप्युटिक योग अभ्यास के माध्यम से लोगों को शारीरिक व मानसिक रोगों से...