भारत-पाक तनाव चरम पर: जयशंकर का स्पष्ट संदेश, "हालात बिगाड़े गए तो सख्त जवाब मिलेगा"

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यूरोपियन यूनियन (ईयू) की उच्च प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष काजा कल्लास से टेलीफोन पर बातचीत की। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस चर्चा की जानकारी साझा करते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, > “ईयू एचआरवीपी से मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। यदि हालात बिगाड़ने की कोई कोशिश की गई तो भारत की ओर से सख्त जवाब दिया जाएगा।” जवाबी कार्रवाई में भारत का बड़ा कदम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई हिस्सों में हमले किए गए। इसके जवाब में भारत ने शुक्रवार तड़के पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, सियालकोट और लाहौर में चुनिंदा ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की। भारतीय रक्षा प्रणाली ने दिखाई ताकत भारतीय वायुसेना और सेना ने तत्परता दिखाते हुए जम्मू सेक्टर में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सहायता से पाकिस्तान की ओर से दागी गई 8 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इसके साथ ही पठानकोट के आसमान में एक पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया गया है। विदेश मंत्रालय की अपील सरकार की ओ...