केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर अजमेर संसदीय क्षेत्र को शिक्षा की बड़ी सौगात

दोहरिया-झिरोटा-अराई में नया प्राथमिक विद्यालय; शार्दूल SV स्कूल, मदनगंज-किशनगढ़ में चित्रकला संकाय; एमजी राजकीय विद्यालय रैगरानबस्ती व सुरसुरा में विज्ञान संकाय स्वीकृत अजमेर/किशनगढ़, 5 सितंबर 2025। अजमेर संसदीय क्षेत्र में शिक्षा ढाँचा सुदृढ़ करने दिशा में राजस्थान सरकार ने अहम पहल की है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर शिक्षा विभाग ने चार विद्यालयों के लिए नई स्वीकृतियाँ प्रदान की हैं। यह निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संकल्पना “शिक्षित राजस्थान, विकसित राजस्थान” और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न “शिक्षा से सशक्त भारत” के अनुरूप बताया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी को पत्र भेजकर स्वीकृतियों की आधिकारिक जानकारी दी है। किन संस्थानों को क्या स्वीकृति मिली ग्राम दोहरिया, झिरोटा, अराई — नया प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत। शार्दूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मदनगंज-किशनगढ़ — चित्रकला विषय की अतिरिक्त संकाय स्वीकृत। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रैगरानबस्ती — व...