ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह फेल: धर्मेन्द्र राठौड़ का भाजपा पर तीखा हमला, एलिवेटेड रोड घोटाले पर न्यायिक जांच की मांग

अजमेर/जयपुर। तोपदड़ा स्थित गढ़वाल पैलेस में शनिवार को नारी न्याय सम्मेलन और शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह मुख्य अतिथि रहीं, जबकि पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र, राज्य और नगर निगम की ट्रिपल इंजन सरकार को घेरते हुए उसे पूरी तरह विफल बताया। एलिवेटेड रोड (रामसेतु) घोटाले पर उठाए गंभीर सवाल राठौड़ ने कहा कि करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी योजना के तहत बना एलिवेटेड रोड (रामसेतु) भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के नक्शे पर तत्कालीन विधायक वासुदेव देवनानी और अनीता भदेल के हस्ताक्षर हैं और निर्माण भाजपा शासित नगर निगम की देखरेख में हुआ। अब दोनों नेता जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। राठौड़ ने मांग की कि परियोजना में हुई गड़बड़ियों की न्यायिक जांच करवाई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस सरकार में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, तो बेझिझक जांच करिए और कार्र...