संदेश

राजनीति लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोशल मीडिया एक्स पर भाजपा नेता व डिप्टी मेयर नीरज जैन की भड़काऊ पोस्ट, माहौल खराब करने का आरोप: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने सीएम और एसपी से की कार्रवाई की मांग

चित्र
अजमेर। भाजपा नेता व नगर निगम अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन की सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर की गई भड़काऊ पोस्ट विवादों के घेरे में आ गई है। डिप्टी मेयर नीरज के एक्स अकाउंट पर कांग्रेस का हाथ, पाकिस्तान और आतंक के साथ पोस्ट और कांग्रेस के हाथ निशान को हरा कर उस पर चांद और तारा लगाकर शेयर किए गए वॉलपेपर व पोस्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ निशाना साधा और पोस्ट को सवालों के घेरे में खड़ा किया। साथ ही मुख्यमंत्री व एसपी से इस मामले में उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने डिप्टी मेयर नीरज जैन की इस पोस्ट को लेकर कहा कि भाजपा नेता व डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कांग्रेस को आतंक के साथ टारगेट करके जो पोस्ट एक्स अकाउंट पर शेयर की है, उससे देश का माहौल खराब करने का एक प्रयास नजर आ रहा है। जब सम्पूर्ण विपक्ष तथा कांग्रेस पार्टी राष्ट्रहित में सरकार का समर्थन कर रहे हैं और हमारे सैन्य बलों का मनोबल बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं, तब सम्पूर्ण देश एक स्वर में एकता और अखंडता का संदेश दे रहा है। ऐसे संवेदनशील समय में यदि कुछ जिम्मेदार पदो...

अजमेर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया 102 यूनिट रक्तदान, सेवा कार्यों में दिखा उत्साह

चित्र
अजमेर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए रक्तदान और अन्य जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल स्थित जोनल ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने किया। इस मौके पर विधायक विकास चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहलोत की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं, चिकित्सकों और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत ने हमेशा राजस्थान की जनता की सेवा की है और उनके जन्मदिन...