सोशल मीडिया एक्स पर भाजपा नेता व डिप्टी मेयर नीरज जैन की भड़काऊ पोस्ट, माहौल खराब करने का आरोप: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने सीएम और एसपी से की कार्रवाई की मांग

अजमेर। भाजपा नेता व नगर निगम अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन की सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर की गई भड़काऊ पोस्ट विवादों के घेरे में आ गई है। डिप्टी मेयर नीरज के एक्स अकाउंट पर कांग्रेस का हाथ, पाकिस्तान और आतंक के साथ पोस्ट और कांग्रेस के हाथ निशान को हरा कर उस पर चांद और तारा लगाकर शेयर किए गए वॉलपेपर व पोस्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ निशाना साधा और पोस्ट को सवालों के घेरे में खड़ा किया। साथ ही मुख्यमंत्री व एसपी से इस मामले में उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने डिप्टी मेयर नीरज जैन की इस पोस्ट को लेकर कहा कि भाजपा नेता व डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कांग्रेस को आतंक के साथ टारगेट करके जो पोस्ट एक्स अकाउंट पर शेयर की है, उससे देश का माहौल खराब करने का एक प्रयास नजर आ रहा है। जब सम्पूर्ण विपक्ष तथा कांग्रेस पार्टी राष्ट्रहित में सरकार का समर्थन कर रहे हैं और हमारे सैन्य बलों का मनोबल बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं, तब सम्पूर्ण देश एक स्वर में एकता और अखंडता का संदेश दे रहा है। ऐसे संवेदनशील समय में यदि कुछ जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्ति देशविरोधी अथवा विघटनकारी वक्तव्य देते हैं, तो यह न केवल राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध है, बल्कि देश की अक्षुण्णता के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है। ऐसे में केंद्र तथा राज्य सरकारों को चाहिए कि वे तत्काल ऐसे असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूँ कि वे इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कदम उठाए ताकि देश में एकता, अखंडता और अनुशासन बनाए रखा जा सके।
 साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाना चाहिए कि उप 
महापौर जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति, चाहे वे मुख्यमंत्री के साथ फोटो में हों अथवा राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा से संबंध रखते हों, उन्हें यह अधिकार नहीं मिल जाता कि वे देश की एकता को तोड़ने जैसे बयान दें। यदि ऐसे व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तो यह जनमानस में यह संदेश देगा कि उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा का समर्थन प्राप्त है।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एसपी वंदिता राणा से बात की है और जो पोस्ट डिप्टी मेयर नीरज जैन ने एक्स अकाउंट पर शेयर की है, उस पोस्ट के बारे में एसपी वंदिता राणा को अवगत कराया है। एसपी वंदिता राणा से इस संबंध में उचित व ठोस कार्रवाई का भी आग्रह किया है, ताकि ऐसे विकट समय में देश का माहौल शांत प्रिय बना रहे।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

सिन्धू ज्योति सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन