अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर, 08 अप्रैल:
अजमेर मंसूरी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मस्जिद मंसूरियांन में संपन्न हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाज के अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि यह टीम समाज के उत्थान और एकता के लिए कार्य करेगी।
घोषित कार्यकारिणी में नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

संरक्षक:
हाजी अब्दुल अज़ीज़ सैद, मुन्ना मंसूरी

उपाध्यक्ष:
हाजी नसीर मोहम्मद मंसूरी सैद, हाजी शेर मोहम्मद टांक

सचिव:
हाजी निज़ामुद्दीन फानण

संयुक्त सचिव:
हाजी शफी मोहम्मद बेहलीम

सह सचिव:
सलीम मंसूरी मंगवा

कोषाध्यक्ष:
हाजी सलामुद्दीन लाहौरी

सह कोषाध्यक्ष:
रहीस लाहौरी

संगठन मंत्री:
हाजी मूनीर गौरी

प्रचार मंत्री:
मोहम्मद इकबाल सैद

सदस्यगण:
मोहम्मद इशाक मंसूरी, जावेद बालोत, हाजी नसीर (पप्पू भाई) सोलंकी, शाहिद सैद, फरीद कुलड्या, सद्दीक मंगवा, सलामुदीन लाहौरी, मोहम्मद सलीम चांदेड, बसरुद्दीन फानण, निजाम अगवान, रफ़ीक मंसूरी

विशेष आमंत्रित सदस्य:
हाजी मुश्ताक गौरी, अब्दुल हमीद कुलड्या, हाजी चांद मोहम्मद टांक, हाजी ताजुद्दीन फानण, हाजी अली बाबा सैद, शब्बीर सैद

अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि यह कार्यकारिणी समाज को संगठित कर सकारात्मक दिशा में ले जाएगी। उन्होंने सभी से समाज के कार्यों में सक्रिय सहयोग की अपील की।

सम्पर्क:
रियाज़ अहमद मंसूरी
मोबाइल: 9587194490

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ