अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार
अजमेर, 04 मई 2025
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो (रील्स) अपलोड कर चर्चा में आने की चाहत रखने वाला युवक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जिला अजमेर की सोशल मीडिया सेल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 4 मई को सोशल मीडिया सेल द्वारा अकाउंट्स की निगरानी के दौरान ‘Kunwar_Saurabh_Office’ नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड होने की जानकारी मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर श्रीमान हिमांशु जागिड, पुलिस उप अधीक्षक वृत दक्षिण नगर अजमेर श्री ओमप्रकाश सारवान के मार्गदर्शन में थाना क्लॉक टावर थानाधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी विश्लेषण के बाद अकाउंट धारक की पहचान सोरभ सोलंकी पुत्र अजय सोलंकी (28 वर्ष), निवासी 54 साकेत नगर, रामगंज थाना क्षेत्र, अजमेर के रूप में हुई।
टीम ने आरोपी को डिटेन कर उसका सोशल मीडिया अकाउंट जांचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर फेमस होने और अपने दोस्तों में रुतबा बढ़ाने की मंशा से यह आपत्तिजनक वीडियो (रील्स) पोस्ट किए थे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 126, 135 (3), 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, वीडियो में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (RJ 01 SX 5693) को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: सोरभ सोलंकी
पिता का नाम: अजय सोलंकी
आयु: 28 वर्ष
पता: 54 साकेत नगर, रामगंज थाना क्षेत्र, अजमेर
पुलिस टीम के सदस्य:
1. श्री वीरेंद्र सिंह, उनि / थानाधिकारी, थाना क्लॉक टावर अजमेर
2. श्री शिवराज, हैड कांस्टेबल 1950, थाना क्लॉक टावर अजमेर
3. श्री रामकिशोर, कांस्टेबल 1966, थाना क्लॉक टावर अजमेर
4. श्री सांवरलाल, कांस्टेबल 1777, थाना क्लॉक टावर अजमेर
5. श्री जितेंद्र, कांस्टेबल 750, थाना क्लॉक टावर अजमेर
6. श्री रवि मीणा, कांस्टेबल 2939, साइबर सेल अजमेर
अजमेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और नागरिकों से जिम्मेदारीपूर्वक सोशल मीडिया का उपयोग करने की अपील की है।
#अजमेर #सोशलमीडिया #गिरफ्तारी #अजमेरपुलिस #आपत्तिजनकवीडियो #साइबरक्राइम #सोशलमीडियाआपराध #BreakingNews #RajasthanNews #AjmerNews #ViralVideo #PoliceAction #NewsdailyHindi
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें