"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

अजमेर | समाज सेवी रियाज अहमद मंसूरी अपने निस्वार्थ सामाजिक कार्यों के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने लगातार समाज सेवा में योगदान दिया है और आज भी हर जरूरतमंद की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। वे न केवल जरूरतमंद बच्चों को सम्मानित करते हैं, बल्कि समाज सेवा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन करते रहते हैं।
देश के सबसे बड़े मंसूरी समाज, जिसकी जनसंख्या लगभग 5 करोड़ है और जो अति पिछड़ा समाज माना जाता है, के उत्थान के लिए भी रियाज अहमद मंसूरी लगातार प्रयासरत हैं। वे समाज में शिक्षा के प्रसार और सुधार के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
इन्हीं निस्वार्थ सेवाओं को देखते हुए हाल ही में अजमेर में मंसूरी समाज के सदर पद के लिए हुए चुनाव में उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया गया। समाज ने उन्हें सेवा की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वे पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ निभा रहे हैं। रियाज अहमद मंसूरी हर वर्ग के हित में कार्य करने के लिए समर्पित हैं।

कोरोना महामारी में अभूतपूर्व सेवा

लॉकडाउन के दौरान जब पूरा देश महामारी की चपेट में था, रियाज अहमद मंसूरी और उनकी टीम ने जरूरतमंदों तक भोजन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई। लायन्स क्लब अजमेर वेस्ट के सदस्य और आल इंडिया मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को लगातार कई दिनों तक भोजन वितरित किया।
उनकी टीम ने न केवल भोजन पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और उनकी चिकित्सा सहायता का भी ध्यान रखा। उनके साथ लायन अब्दुल फरीद, एडवोकेट एस के गोयल, डॉ इनाम शेख, हाशिम अली,स्वर्गीय नवरत्न सोनी सहित कई अन्य लोग भी इस सेवा कार्य में सहयोगी रहे।
जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता

रियाज अहमद मंसूरी का मानना है कि इंसान धर्म से नहीं, बल्कि अपने कर्म से पहचाना जाता है। इसी भावना के साथ उन्होंने निर्धन परिवारों के लिए कई अभियान चलाए। अजमेर दरगाह में आने वाले जायरीनों की यदि जेब कट जाती है या उनके पास घर लौटने के पैसे नहीं होते, तो वे उनकी मदद कर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य भी करते हैं।

गोल्डन सम्मान से हुए सम्मानित

समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान को देखते हुए उन्हें 'गोल्डन सम्मान' से भी नवाजा जा चुका है। उनका कहना है कि जब तक जीवन है, वे मानवता की सेवा में लगे रहेंगे।
रियाज अहमद मंसूरी जैसे समाज सेवी न केवल समाज के लिए प्रेरणा हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि सेवा भाव से किया गया कार्य ही सच्ची पहचान बनाता है। उनकी टीम निरंतर सामाजिक कार्यों में संलग्न रहती है और हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

#रियाजअहमदमंसूरी #समाजसेवा #अजमेर #मंसूरीसमाज #लॉकडाउनसेवा #मदद #इंसानियत #मुस्लिमएजुकेशनवेलफेयर #लायन्सक्लब #कोरोनामदद

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा





टिप्पणियाँ