अजमेर संभाग में ‘युवा साथी केंद्र’ का शुभारंभ, करियर मार्गदर्शन और काउंसलिंग सेवाएँ होंगी निःशुल्क उपलब्ध

अजमेर। (17 अगस्त 2025) — वर्ष 2024-25 की राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप युवा एवं खेल मामलात विभाग द्वारा संभाग स्तर पर स्थापित किए जा रहे ‘युवा साथी केंद्र’ का शुभारंभ रविवार को अजमेर के यूथ हॉस्टल प्रांगण में किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य युवाओं को करियर मार्गदर्शन, काउंसलिंग और प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है। अजमेर संभाग में इस केंद्र का संचालन सृष्टि सेवा समिति, उदयपुर को सौंपा गया है। शुभारंभ कार्यक्रम में युवा एवं खेल मामलात विभाग के यूथ कनेक्ट प्रोग्राम के राज्य स्तरीय समन्वयक और नासेंट एजुकेशनल सर्विसेज के मुख्य उपदेशक श्री रजनीश व्यास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने उद्बोधन में श्री व्यास ने युवाओं को करियर चयन की दिशा में सही मार्गदर्शन देने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विकसित सारथी (Saarthi) वेब एप्लिकेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइकोमेट्रिक और एप्टीट्यूड बेस्ड टेस्टिंग की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यह एप्लिकेशन युवाओं को उनकी रुचि और क्षमता के आधार पर करियर चुनने में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर सृष्टि सेवा समिति के परिय...