संदेश

#श्रद्धांजलि लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि स्थान: मंगलम हाउस, बिहारीगंज, अजमेर

चित्र
अजमेर। भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलम हाउस, बिहारीगंज में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसके माध्यम से उपस्थितजनों ने कलाम साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में एक पहल सेवा संस्थान के संस्थापक शैलेश गर्ग और श्री दिगंबर जैन महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं संभाग महामंत्री कमल गंगवाल ने डॉ. कलाम के जीवन, उनके वैज्ञानिक योगदान और राष्ट्रपति कार्यकाल को याद किया। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व डॉ. कलाम अजमेर पधारे थे, जहाँ दरगाह के निज़ाम गेट पर उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया था। कमल गंगवाल ने बताया कि जब वे डॉ. कलाम से मिले तो विश्वास ही नहीं हुआ कि इतने बड़े वैज्ञानिक और देश के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति इतने सहज और विनम्र हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से लोकप्रिय डॉ. कलाम का जीवन प्रेरणादायक है। इस अवसर पर कार्यक्रम में शैलेश गर्ग, कमल गंगवाल, नीरू गर्ग, बबिता ईनाणी, राहुल भार्गव, विकास अग्रवाल, बृजेश, संजय जैन, म...