संदेश

अजमेर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ व भड़ाना ने झंडारोहण कर किया खुंडियावास बाबा रामदेव मेले का शुभारम्भ

चित्र
अजमेर। नागौर जिले के खुंडियावास स्थित बाबा रामदेवजी के मेले का शुभारम्भ रविवार को विधि-विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तथा राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने झंडारोहण कर मेले की शुरुआत की। शुभारम्भ समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि बाबा रामदेवजी का यह धाम लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। राठौड़ ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। अपने संबोधन में राठौड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से धाम तक आने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत एवं नई सड़क निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन अब यह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क को फिर से बनवाना आवश्यक है। इस पर केंद्रीय ...

अजमेर: दिनदहाड़े चोरी का खुलासा, रामगंज थाना पुलिस ने 6 घंटे में दोनों आरोपी दबोचे

चित्र
अजमेर। शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र 6 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है। घटना अजयनगर स्थित शिवदर्शन कॉलोनी की है, जहां दो कारीगर मुकेश और हेमन्त ने घर में घुसकर दो सोने के कंगन और करीब 50-60 चांदी के सिक्के चुरा लिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली। रामगंज थाना प्रभारी डॉ. रविश सामरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक कंगन को मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखे जाने की जानकारी भी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने गिरवी रखवाया गया कंगन भी रिकवर कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी गहन पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी डॉ. सामरिया ने बताया कि अपराधों पर त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत देने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जारी किए गए हैं, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। ...

अजमेर संभाग में ‘युवा साथी केंद्र’ का शुभारंभ, करियर मार्गदर्शन और काउंसलिंग सेवाएँ होंगी निःशुल्क उपलब्ध

चित्र
अजमेर। (17 अगस्त 2025) — वर्ष 2024-25 की राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप युवा एवं खेल मामलात विभाग द्वारा संभाग स्तर पर स्थापित किए जा रहे ‘युवा साथी केंद्र’ का शुभारंभ रविवार को अजमेर के यूथ हॉस्टल प्रांगण में किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य युवाओं को करियर मार्गदर्शन, काउंसलिंग और प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है। अजमेर संभाग में इस केंद्र का संचालन सृष्टि सेवा समिति, उदयपुर को सौंपा गया है। शुभारंभ कार्यक्रम में युवा एवं खेल मामलात विभाग के यूथ कनेक्ट प्रोग्राम के राज्य स्तरीय समन्वयक और नासेंट एजुकेशनल सर्विसेज के मुख्य उपदेशक श्री रजनीश व्यास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने उद्बोधन में श्री व्यास ने युवाओं को करियर चयन की दिशा में सही मार्गदर्शन देने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विकसित सारथी (Saarthi) वेब एप्लिकेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइकोमेट्रिक और एप्टीट्यूड बेस्ड टेस्टिंग की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यह एप्लिकेशन युवाओं को उनकी रुचि और क्षमता के आधार पर करियर चुनने में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर सृष्टि सेवा समिति के परिय...