केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ व भड़ाना ने झंडारोहण कर किया खुंडियावास बाबा रामदेव मेले का शुभारम्भ
अजमेर। नागौर जिले के खुंडियावास स्थित बाबा रामदेवजी के मेले का शुभारम्भ रविवार को विधि-विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तथा राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने झंडारोहण कर मेले की शुरुआत की।
शुभारम्भ समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि बाबा रामदेवजी का यह धाम लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। राठौड़ ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की।
अपने संबोधन में राठौड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से धाम तक आने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत एवं नई सड़क निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन अब यह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क को फिर से बनवाना आवश्यक है।
इस पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही धाम तक नई सड़क बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार के समय भी उन्होंने इस सड़क की मांग उठाई थी और सड़क बनने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली थी।
मेले के शुभारम्भ कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष रामलाल बजाड़, पूर्व तेजाजी बोर्ड सदस्य रतनलाल घासल, सरपंच कृपाल सिंह राठौड़ तथा युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश भड़ाना सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राठौड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
मेले के बाद अजमेर सिविल लाइंस स्थित पार्षद नोरत गुर्जर के कार्यालय पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निगम चुनावों के लिए जुटने का आह्वान किया।
राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर जनहित के मुद्दे उठाने चाहिए और वर्तमान में चल रहे सिर-मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लेना चाहिए।
बैठक में पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, निमेष चौहान, पंकज छोटवानी, हेमंत जसोरिया, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, आरिफ खान, विकास चौहान, राजेश गोडीवाल, भवानी धाबाई, प्रिंस ओबिडाया, बृजेंद्र सिंह राठौड़, यूनुस शेख, असरफ अली, निर्मल पारीक व राजेश ओझा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें