उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: शिक्षा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद स्थित डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को एक अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। यह पुस्तकालय रोशन वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत) के सहयोग से स्थापित किया गया है।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत डॉ. इम्तियाज अहमद द्वारा दिव्य छंद के पाठ और कारी मुहम्मद अफ्फान द्वारा नात शरीफ से हुई। इसके बाद आए मेहमानों का स्वागत किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस के डीआईजी मुहम्मद अली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के पूर्व प्राचार्य और सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद मारूफ खान ने बताया कि यह पहल युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन और सुविधाएं देने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा साल 2020 में रोशन वेलफेयर सोसाइटी और स्कूल की आयोजन समिति की साझेदारी से फिर शुरू हुई थी, जो अब तक सैकड़ों छात्रों को प्रशिक्षित कर चुकी है।
40 सीटों वाला पुस्तकालय, आधुनिक सुविधाओं से लैस

नई लाइब्रेरी में एक साथ 40 छात्र एकाग्रता के साथ अध्ययन कर सकते हैं। प्रत्येक छात्र के लिए अलग कुर्सी-मेज की व्यवस्था है, साथ ही कंप्यूटर, इंटरनेट और डिजिटल संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। डॉ. मारूफ ने कहा कि इस इलाके में इस तरह की सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं थी, और यह जरूरतमंद छात्रों के लिए वरदान साबित होगी।

"ज्ञान की असली जगह – पुस्तकालय"

मौलाना अनीस बिलग्रामी आज़ाद ने कुरान और हदीस के उदाहरणों के माध्यम से पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ज्ञान की जागृति और चरित्र निर्माण की शुरुआत यहीं से होती है।

डीआईजी मोहम्मद अली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है और शिक्षा इसकी कुंजी है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मस्जिदों को भी शिक्षा का केंद्र बनाया जाना चाहिए।

25 पुस्तकालयों के प्रभारी की प्रेरक कहानी

दिल्ली पुलिस द्वारा संचालित 25 पुस्तकालयों के प्रभारी मोहम्मद नदीम ने भी छात्रों से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अनुशासन और दिशा दोनों आवश्यक हैं।

उत्कृष्ट छात्रों का हुआ सम्मान

समारोह के अंत में रोशन वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव मुहम्मद खुर्शीद ने अब तक कोचिंग पूरी कर चुके छात्रों का परिचय दिया और बताया कि छठा बैच वर्तमान में अध्ययनरत है। आगे से योग्य छात्रों का नियमित पंजीकरण किया जाएगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रियाजुल हसन खान ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए छात्रों से पुस्तकालय को सुव्यवस्थित बनाए रखने की अपील की।

इस अवसर पर स्कूल प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष अहमद हसन चैहान, सोसायटी के उपाध्यक्ष जैनुल आबिदीन, सचिव मुहम्मद जाहिद, सहसचिव मकसूद जमाल, कोषाध्यक्ष मुहम्मद सलीम, तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन मौलाना अनीस बिलग्रामी के प्रेरणास्पद पाठ और प्रार्थना के साथ किया गया।

रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए