संदेश

#Newsdailyhindi लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली की ओर बड़ा कदम: MDSU अजमेर ने शुरू की ऑन स्क्रीन मार्किंग, बढ़ेगी पारदर्शिता

चित्र
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) ने परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्धता की दिशा में एक नई शुरुआत करते हुए डिजिटल मूल्यांकन (On Screen Marking – OSM) प्रणाली का सफलतापूर्वक शुभारंभ कर दिया है। यह पहल विश्वविद्यालय के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने इसे "पारदर्शिता की दिशा में एक मील का पत्थर" बताते हुए कहा कि OSM प्रणाली से छात्रों को प्रश्नवार अंक स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे। इससे परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता और छात्रों का विश्वास, दोनों ही मजबूत होंगे। प्रो. अग्रवाल ने कहा, यह केवल तकनीकी नवाचार नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में जिम्मेदारी और निष्पक्षता को और अधिक मजबूती देने वाला परिवर्तन है। टीम भावना और दूरदृष्टि ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को संभव बनाया है।" 33 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा 2025 के अंतर्गत बी.ए.-बी.एड द्वितीय वर्ष एवं बी.एससी.-बी.एड द्वि...

स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर अजमेर मंडल में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान, मंडल रेल प्रबंधक ने दिलाई शपथ

चित्र
अजमेर, 1 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे द्वारा 1 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत अजमेर मंडल में भव्य रूप से की गई। शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने मंडल कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक श्री भूतड़ा ने कहा कि “स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश को सुंदर बनाती है, बल्कि यह हमारे सामाजिक और नैतिक दायित्वों का भी हिस्सा है। सभी रेलकर्मियों को चाहिए कि वे इस मुहिम में पूरी निष्ठा से भाग लें और न सिर्फ कार्यस्थल, बल्कि समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं।” इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, स्वेच्छा से श्रमदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे। स्टेशनों व पटरियों की सफाई पर विशेष ज़ोर रेलवे प्रशासन द्वारा जारी जानकार...