डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली की ओर बड़ा कदम: MDSU अजमेर ने शुरू की ऑन स्क्रीन मार्किंग, बढ़ेगी पारदर्शिता

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) ने परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्धता की दिशा में एक नई शुरुआत करते हुए डिजिटल मूल्यांकन (On Screen Marking – OSM) प्रणाली का सफलतापूर्वक शुभारंभ कर दिया है। यह पहल विश्वविद्यालय के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने इसे "पारदर्शिता की दिशा में एक मील का पत्थर" बताते हुए कहा कि OSM प्रणाली से छात्रों को प्रश्नवार अंक स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे। इससे परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता और छात्रों का विश्वास, दोनों ही मजबूत होंगे।

प्रो. अग्रवाल ने कहा,

यह केवल तकनीकी नवाचार नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में जिम्मेदारी और निष्पक्षता को और अधिक मजबूती देने वाला परिवर्तन है। टीम भावना और दूरदृष्टि ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को संभव बनाया है।"



33 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन

परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा 2025 के अंतर्गत बी.ए.-बी.एड द्वितीय वर्ष एवं बी.एससी.-बी.एड द्वितीय वर्ष के समस्त विषयों की लगभग 33,000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहली बार OSM प्रणाली के तहत शुरू किया है।

डॉ. टेलर ने बताया कि इस प्रक्रिया में करीब 150 परीक्षक ऑनलाइन माध्यम से मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके तहत परीक्षा के प्रश्नपत्र, स्कीम एवं निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जिससे परीक्षक सुचारु रूप से जाँच कार्य कर सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि OSM से न केवल त्रुटियों में कमी आएगी, बल्कि परिणाम समय पर और बिना गलती के जारी किए जा सकेंगे। साथ ही परीक्षकों को उनके मानदेय का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन की टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुल सचिव श्रीमती प्रिया भार्गव, वित्त नियंत्रक नेहा शर्मा, प्रो. सुब्रत दत्ता, प्रो. प्रवीण माथुर, प्रो. अरविंद परीक, प्रो. सुभाष चंद्र, डॉ. आशीष पारीक, डॉ. सूरज राव, डॉ. तपेश्वर, डॉ. विनोद जैन, डॉ. महेश सोनी, राजकुमार गर्ग सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

राज्य में बनी मिसाल

कुलपति प्रो. अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि यह डिजिटल प्रणाली आगे चलकर पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अब "एक आधुनिक, पारदर्शी और उत्तरदायी संस्था" के रूप में और अधिक सशक्त बनकर उभरेगा।


देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार