अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक
अजमेर, 01 अप्रैल 2025: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों और अजमेर के कांग्रेस नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. महला गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहाँ वे कार्डियक और रीनल डिजीजेज से जूझ रहे थे। मंगलवार को उनके निधन की खबर से चिकित्सा जगत और अजमेर में शोक की लहर छा गई।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय पुरोहित, ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, राजेंद्र नरचल, राज नारायण आसोपा, राजेंद्र वर्मा और राज कुमार गर्ग सहित कई कांग्रेस नेताओं ने डॉ. महला के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा, "डॉ. राकेश महला एक कुशल चिकित्सक थे, जिनके असामयिक निधन से न केवल अजमेर, बल्कि पूरे चिकित्सा जगत को गहरा आघात पहुँचा है। उनकी सेवाएँ हमेशा याद की जाएँगी।" नेताओं ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
#डॉराकेशमहला #अजमेरन्यूज़ #कांग्रेस #शोकसंदेश #चिकित्साजगत
#राजस्थानन्यूज़ #जवाहरलालनेहरूमेडिकलकॉलेज #मेदांताहॉस्पिटल
#कार्डियोलॉजिस्ट #अप्रैल2025
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें