संदेश

सम्मान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली के मकतब और मदरसों के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, समाजसेवियों को भी मिलेगा अवॉर्ड

चित्र
नई दिल्ली, 30 मई: राजधानी दिल्ली के इलाके में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के विभिन्न मकतब और मदरसों से जुड़े नाज़िरा, हाफ़िज़ और क़ारी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना दाऊद अमीनी (महत्तम, मदरसा बाबुल उलूम) करेंगे, जबकि मौलाना रफी आलिम (ख़ाज़िन, दीन-ओ-तालीमी बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, दिल्ली) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। समाजसेवा और शैक्षिक योगदान को मिलेगा सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया जाएगा। एडवोकेट शाह जबीं, काज़ी साहिब (CEO A&S फार्मेसी, दिल्ली) को 18 वर्षों की सामाजिक सेवा के लिए "महतर्मा फरहीन जहां अवॉर्ड" से नवाज़ा जाएगा। मौलाना मोहम्मद जबर फरहत को 10 वर्षों की उत्कृष्ट नज़ामत (प्रबंधन) के लिए "मौलाना रौज़उद्दीन रह. अलै. क़ासमी अवॉर्ड" प्रदान किया जाएगा। कई विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल इस मौके पर कई सम्मानित हस्तियाँ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी, जिनमें प्रमुख हैं: हकीम वसीम कुरैशी (बस्ती...