दिल्ली के मकतब और मदरसों के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, समाजसेवियों को भी मिलेगा अवॉर्ड

नई दिल्ली, 30 मई: राजधानी दिल्ली के इलाके में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के विभिन्न मकतब और मदरसों से जुड़े नाज़िरा, हाफ़िज़ और क़ारी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना दाऊद अमीनी (महत्तम, मदरसा बाबुल उलूम) करेंगे, जबकि मौलाना रफी आलिम (ख़ाज़िन, दीन-ओ-तालीमी बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, दिल्ली) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
समाजसेवा और शैक्षिक योगदान को मिलेगा सम्मान

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया जाएगा।

एडवोकेट शाह जबीं, काज़ी साहिब (CEO A&S फार्मेसी, दिल्ली) को 18 वर्षों की सामाजिक सेवा के लिए "महतर्मा फरहीन जहां अवॉर्ड" से नवाज़ा जाएगा।

मौलाना मोहम्मद जबर फरहत को 10 वर्षों की उत्कृष्ट नज़ामत (प्रबंधन) के लिए "मौलाना रौज़उद्दीन रह. अलै. क़ासमी अवॉर्ड" प्रदान किया जाएगा।

कई विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल

इस मौके पर कई सम्मानित हस्तियाँ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी, जिनमें प्रमुख हैं:

हकीम वसीम कुरैशी (बस्ती हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया, दिल्ली)

तहसीन अली इसरवी (हनीफ मेमोरियल सोसाइटी, मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश)

हकीम अता-उर-रहमान अज़मी (एम.डी. A&S फार्मेसी, दिल्ली)

मोहम्मद रिज़वान अंसारी

चौधरी तनसीर (प्रिंसिपल, MRD मेमोरियल स्कूल, सांचक, मुज़फ्फरनगर, यूपी)

साजिद चौधरी (प्रवक्ता, फेडरेशन मुस्लिम जाट, मुज़फ्फरनगर)

महदी हसन इसराही, मोहम्मद अरफान, रिज़वान अख्तर (दिल्ली यूसुफ मलिक)


तिलावत और नात का भी होगा आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ क़ारी मोहम्मद फारूक साहब (इमाम, मस्जिद अब्दुन्नबी, ITO, दिल्ली) द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से की जाएगी। वहीं क़ारी मोहम्मद अफ़्फान (निगरान, मकतब इंतिखाब उल उलूम, गौतमपुरी, दिल्ली) नात-ए-पाक पेश करेंगे।

कार्यक्रम स्थल और समय

स्थान: हाजी रहीस अहमद साहब का आवास, टी-574, गली नंबर 16, मक्का मस्जिद के पास, गौतमपुरी, दिल्ली। 
दिनांक: 31/5/2005

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए