अजमेर संभाग में ‘युवा साथी केंद्र’ का शुभारंभ, करियर मार्गदर्शन और काउंसलिंग सेवाएँ होंगी निःशुल्क उपलब्ध

अजमेर। (17 अगस्त 2025) — वर्ष 2024-25 की राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप युवा एवं खेल मामलात विभाग द्वारा संभाग स्तर पर स्थापित किए जा रहे ‘युवा साथी केंद्र’ का शुभारंभ रविवार को अजमेर के यूथ हॉस्टल प्रांगण में किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य युवाओं को करियर मार्गदर्शन, काउंसलिंग और प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है।

अजमेर संभाग में इस केंद्र का संचालन सृष्टि सेवा समिति, उदयपुर को सौंपा गया है। शुभारंभ कार्यक्रम में युवा एवं खेल मामलात विभाग के यूथ कनेक्ट प्रोग्राम के राज्य स्तरीय समन्वयक और नासेंट एजुकेशनल सर्विसेज के मुख्य उपदेशक श्री रजनीश व्यास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

अपने उद्बोधन में श्री व्यास ने युवाओं को करियर चयन की दिशा में सही मार्गदर्शन देने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विकसित सारथी (Saarthi) वेब एप्लिकेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइकोमेट्रिक और एप्टीट्यूड बेस्ड टेस्टिंग की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यह एप्लिकेशन युवाओं को उनकी रुचि और क्षमता के आधार पर करियर चुनने में मददगार साबित होगा।

इस अवसर पर सृष्टि सेवा समिति के परियोजना प्रमुख श्री बिवाश मुखर्जी ने कहा कि समिति के माध्यम से युवाओं को निःशुल्क करियर काउंसलिंग सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके तहत विशेषज्ञ परामर्शदाता युवाओं की शैक्षिक और व्यावसायिक दिशा तय करने में मदद करेंगे।

कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं, शिक्षाविदों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उपस्थित जनों ने राज्य सरकार और सृष्टि सेवा समिति के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को समान अवसर मिल सकेंगे।

क्या मिलेगा युवा साथी केंद्र में?

निःशुल्क करियर काउंसलिंग

साइकोमेट्रिक और एप्टीट्यूड बेस्ड टेस्टिंग (सारथी एप)

रोजगार, प्रतियोगी परीक्षाओं और कौशल विकास से जुड़ी जानकारी

विशेषज्ञ परामर्श और मार्गदर्शन

राज्य सरकार की इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में संभाग स्तर पर स्थापित किए जा रहे युवा साथी केंद्र, प्रदेश के युवाओं को रोजगार और करियर निर्माण की नई दिशा देंगे।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार