अजमेर: दिनदहाड़े चोरी का खुलासा, रामगंज थाना पुलिस ने 6 घंटे में दोनों आरोपी दबोचे
अजमेर। शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र 6 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है।
घटना अजयनगर स्थित शिवदर्शन कॉलोनी की है, जहां दो कारीगर मुकेश और हेमन्त ने घर में घुसकर दो सोने के कंगन और करीब 50-60 चांदी के सिक्के चुरा लिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
रामगंज थाना प्रभारी डॉ. रविश सामरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक कंगन को मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखे जाने की जानकारी भी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने गिरवी रखवाया गया कंगन भी रिकवर कर लिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी गहन पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी डॉ. सामरिया ने बताया कि अपराधों पर त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत देने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जारी किए गए हैं, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें