मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि स्थान: मंगलम हाउस, बिहारीगंज, अजमेर

अजमेर। भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलम हाउस, बिहारीगंज में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसके माध्यम से उपस्थितजनों ने कलाम साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में एक पहल सेवा संस्थान के संस्थापक शैलेश गर्ग और श्री दिगंबर जैन महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं संभाग महामंत्री कमल गंगवाल ने डॉ. कलाम के जीवन, उनके वैज्ञानिक योगदान और राष्ट्रपति कार्यकाल को याद किया। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व डॉ. कलाम अजमेर पधारे थे, जहाँ दरगाह के निज़ाम गेट पर उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया था।

कमल गंगवाल ने बताया कि जब वे डॉ. कलाम से मिले तो विश्वास ही नहीं हुआ कि इतने बड़े वैज्ञानिक और देश के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति इतने सहज और विनम्र हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से लोकप्रिय डॉ. कलाम का जीवन प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शैलेश गर्ग, कमल गंगवाल, नीरू गर्ग, बबिता ईनाणी, राहुल भार्गव, विकास अग्रवाल, बृजेश, संजय जैन, मनीष पाटनी, देवर्ष गंगवाल और विजय पांड्या सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजकों ने कलाम साहब के अजमेर दौरे के दौरान खींची गई एक दुर्लभ तस्वीर भी साझा की, जिसे समाचार माध्यमों से प्रकाशित किए जाने का आग्रह किया गया है।


देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार