ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह फेल: धर्मेन्द्र राठौड़ का भाजपा पर तीखा हमला, एलिवेटेड रोड घोटाले पर न्यायिक जांच की मांग

अजमेर/जयपुर। तोपदड़ा स्थित गढ़वाल पैलेस में शनिवार को नारी न्याय सम्मेलन और शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह मुख्य अतिथि रहीं, जबकि पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र, राज्य और नगर निगम की ट्रिपल इंजन सरकार को घेरते हुए उसे पूरी तरह विफल बताया।
एलिवेटेड रोड (रामसेतु) घोटाले पर उठाए गंभीर सवाल

राठौड़ ने कहा कि करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी योजना के तहत बना एलिवेटेड रोड (रामसेतु) भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के नक्शे पर तत्कालीन विधायक वासुदेव देवनानी और अनीता भदेल के हस्ताक्षर हैं और निर्माण भाजपा शासित नगर निगम की देखरेख में हुआ। अब दोनों नेता जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

राठौड़ ने मांग की कि परियोजना में हुई गड़बड़ियों की न्यायिक जांच करवाई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस सरकार में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, तो बेझिझक जांच करिए और कार्रवाई करिए। मगर अब जनता को गुमराह करना बंद कीजिए।”

शहर की बदहाली के लिए कौन जिम्मेदार?

पूर्व मंत्री ने सवाल किया कि जब वासुदेव देवनानी पिछले 22 वर्षों से अजमेर से विधायक हैं, मंत्री भी रह चुके हैं और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष हैं, तो फिर शहर की बदहाल स्थिति का जिम्मेदार कौन है?

"उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अजमेर की जनता को डबल नहीं, ट्रिपल इंजन की सरकार तो ज़रूर मिली, लेकिन बदले में मिली सिर्फ जर्जर सड़कें, हर साल का जलभराव, चारों ओर फैली गंदगी, बढ़ती बेरोजगारी और चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था।"

स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार पर भी साधा निशाना

राठौड़ ने कहा कि जेएलएन अस्पताल में स्टाफ और उपकरणों की भारी कमी है। चिरंजीवी और उज्ज्वला जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं सिर्फ कागज़ों में हैं, ज़मीन पर नहीं। वहीं शहर की सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था हर साल बारिश में विफल हो जाती है। स्वच्छता रैंकिंग में लगातार गिरावट हो रही है।

उन्होंने कहा कि अजमेर जैसे ऐतिहासिक पर्यटन शहर की पहचान आनासागर झील और ख्वाजा साहब दरगाह क्षेत्र बदहाली की मार झेल रहे हैं। ट्रैफिक, भीड़ और गंदगी श्रद्धालुओं की परेशानी का सबब बनी हुई है।

राठौड़ ने यह भी जोड़ा कि न तो कोई औद्योगिक क्षेत्र विकसित हुआ, न ही स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार हुआ। परिणामस्वरूप, हजारों युवा दूसरे शहरों का रुख कर रहे हैं।

लक्ष्मी बुंदेल को मिली जिम्मेदारी, न्याय के लिए संघर्ष का संकल्प

समारोह के दौरान धर्मेन्द्र राठौड़ ने लक्ष्मी बुंदेल को शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी और कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए पुरजोर संघर्ष करेंगी।

उपस्थित रहे कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता

इस मौके पर द्रौपदी कोली (नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम), कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, विधायक विकास चौधरी, महेंद्र सिंह रलावता, प्रदेश सचिव कैलाश झालीवाल, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका चौधरी, प्रदेश सचिव मधु चौहान, ईशिका जैन, शैलेन्द्र अग्रवाल, सम्राट ऊंटड़ा, सर्वेश पारीक, एडवोकेट विश्राम चौधरी, मनीष सेन, सुमित मित्तल, दिलीप गढ़वाल, प्रेम सिंह गौड़, आरिफ खान, विकास चौहान सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
संपर्क – [9024670786)
रिपोर्ट – [News daily hindi]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए