ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के अड्डों पर भारतीय सशस्त्र बलों की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली: भारतीय सशस्त्र बलों ने आज तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकवादी शिविरों और उनके बुनियादी ढांचे पर सटीक और सुनियोजित हमला किया है। यह अभियान उन ठिकानों पर केंद्रित था जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती थी और उनका संचालन किया जाता था।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कुल 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया गया है। सशस्त्र बलों ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय कार्रवाई पूरी तरह केंद्रित, मापी-तुली और गैर-उत्तेजक रही है।
यह सैन्य अभियान कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की नृशंस हत्या कर दी गई थी। भारत सरकार और सशस्त्र बलों ने पहले ही इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की प्रतिबद्धता जताई थी।
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और हमले के निष्पादन में अत्यधिक संयम बरता है और इसका मकसद केवल आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है।
सरकार ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आधिकारिक विवरण आज बाद में साझा किए जाएंगे।
#ऑपरेशन_सिंदूर #भारतीय_सेना #आतंकवाद_के_खिलाफ #PoJK #पाकिस्तान_आतंकी_ठिकाने #पहल्गाम_आतंकी_हमला
#BreakingNews #राष्ट्रीय_सुरक्षा #NewsdailyHindi
#भारतीय_सेना_का_बड़ा_एक्शन #सर्जिकल_स्ट्राइक #IndianArmy #IndiaStrikesBack #ताज़ा_समाचार
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें