जयपुर रोड स्थित माया मंदिर सिनेमा में सिंधी फिल्म ‘वरदान 3: मीठड़ी अम्मा’ का निशुल्क प्रदर्शन
अजमेर। सिंधु ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में सिंधी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर रोड स्थित माया मंदिर सिनेमा में शुक्रवार, 23 मई से गुरुवार, 29 मई तक सिंधी फिल्म ‘वरदान 3 – मीठड़ी अम्मा’ का निशुल्क प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
समारोह में किशनगढ़ सिंधी सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री विजय शाहनी, तेजभान आसवानी, मंघाराम भिरयानी, रमेश लालवानी और राजेश आनंद का पारंपरिक रूप से मोतियों की झूलेलाल लॉकेट वाली माला और शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही समिति के संरक्षक श्री तेजभान आसवानी और अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बुधवार शाम 5:30 बजे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म के निर्माता, कंवर फिल्म्स के श्री विजय शाहनी और सिंधु ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मंघाराम भिरयानी ने दीप प्रज्वलित कर कंवरराम साहब एवं झूलेलाल साहब की आराधना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
समारोह में किशनगढ़ सिंधी सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री विजय शाहनी, तेजभान आसवानी, मंघाराम भिरयानी, रमेश लालवानी और राजेश आनंद का पारंपरिक रूप से मोतियों की झूलेलाल लॉकेट वाली माला और शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही समिति के संरक्षक श्री तेजभान आसवानी और अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य सिंधी समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और युवा पीढ़ी को अपनी भाषा व परंपराओं से जोड़ना है। आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिकों, युवाओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें