किशनगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थाना परिसर में झगड़ा करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर | 4 मई 2025 
किशनगढ़ शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना परिसर में आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर झगड़ा करने और शांति भंग करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही अजमेर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दीपक कुमार शर्मा (RPS) और सीओ किशनगढ़ श्री अभिषेक (IPS) के निकटतम सुपरविजन में संपन्न की गई।

थानाधिकारी श्री भीखाराम काला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि दिनांक 3 मई 2025 को थाना परिसर में दो पक्षों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे थाना क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हुई। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 व्यक्तियों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम एवं पते:
1. मोहम्मद अफजल (52 वर्ष), दरगाह यूसूफेन हैदराबाद
2. बन्टी (45 वर्ष), बागपत, उत्तर प्रदेश
3. जुबेर (46 वर्ष), गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
4. मोहम्मद परवेज, ईदगाह बागपत, उत्तर प्रदेश
5. शाकिब (19 वर्ष), ईदगाह बागपत, उत्तर प्रदेश
6. शगीर (32 वर्ष), माता कॉलोनी बागपत, उत्तर प्रदेश
7. सादाब (24 वर्ष), बागपत, उत्तर प्रदेश
8. फरमान (27 वर्ष), बागपत, उत्तर प्रदेश
9. सलमान (25 वर्ष), बागपत, उत्तर प्रदेश

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
– भीखाराम काला, थानाधिकारी, किशनगढ़
– धर्मेन्द्र सिंह, हैडकांस्टेबल (1376)
– श्रवणलाल, हैडकांस्टेबल (880)
– गणेशराम, कांस्टेबल (1367)
– छोटूराम, कांस्टेबल (967)
– अखैराम (चालक), कांस्टेबल (2582)

किशनगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए