एमएलडी कॉलेज में नर्सिंग दिवस पर सम्मान समारोह, 56 नर्सिंग कर्मियों का हुआ अभिनंदन

केकड़ी | एमएलडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एजुकेशन, केकड़ी द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उपखंड क्षेत्र के 56 नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं फ्लोरेंस नाइटिंगेल के प्रतिरूप के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चोटिया, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, जिला चिकित्सालय केकड़ी के डीसी डॉ. मुनीश गोड़, जिला चिकित्सा महासंघ के सचिव विनोद भगत, नर्सिंग अधीक्षक मदन अलोरिया एवं मॉडल नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य सुरेंद्र बडोला मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने की।

संस्थान निदेशक डॉ. अविनाश दुबे ने जानकारी दी कि नर्सिंग दिवस पर केकड़ी, सरवाड़, सावर, बघेरा सहित उपखंड के नर्सिंग कर्मियों को दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नर्सिंग कर्मियों की सेवाओं को सराहा गया।

अपने उद्बोधन में चंद्रप्रकाश दुबे ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ समाज में सेवा, करुणा, दया एवं परोपकार की भावना के साथ कार्य करता है। ऐसे नर्सिंग कर्मियों का सम्मान संस्थान के लिए गौरव की बात है। प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना ने नर्सिंग स्टाफ के योगदान को मानवता के हित में निरंतर बताया।

डॉ. संजय शर्मा एवं डॉ. मुनीश गोड़ ने चिकित्सा विभाग में नर्सिंग स्टाफ को विभाग की 'बैकबोन' करार देते हुए उनके समर्पण व सेवा भावना की सराहना की। नर्सिंग ट्यूटर बजरंगलाल शर्मा ने नर्सिंग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जिन नर्सिंग कर्मियों का सम्मान हुआ उनमें बजरंग शर्मा, दामोदर आचार्य, कमलेश शर्मा, कोमल परिहार, रमेश शर्मा, विनोद शर्मा, लोकेश कुमार, आलोक कुमावत, पदम कुमार जैन, कन्हैयालाल टेलर, अंकित उपाध्याय, अनिल जैन, समर्थ खटीक, मनोज शर्मा, राजेश सवालका, प्रहलाद नागर, अमित शर्मा, निशा योगी, रुखसाना बानो, बलवंत सिंह, बुद्धि प्रकाश मेवाड़ा, सुदर्शन रेगर, चिरंजीलाल वर्मा, अभिषेक सैनी, मोनू कुमार, हेमंत शर्मा, अब्दुल खालिक, पुष्पेंद्र मेहरा, मनोहर लाल वर्मा, लखन सिंह, नेमीचंद साहू, मुकेश मेघवंशी, सांवरा मीणा, रमाकांत पारीक, बसंत कुमावत, जितेंद्र व्यास, रामधनी जाट, निशा सिंह राठौड़, पूजा कुमारी, मनीष कुमार, अनीशा बानो, निर्मल मीणा, अब्दुल हामिद अंसारी, शिवराज टेलर, नारायण जाट, पारस जैन, संजय साहू, उमेश कोली, संजय कुमार, मुदस्सर खान, अतुल जांगिड़, बंटू मीणा, सुरेंद्र सोलंकी एवं अमित शर्मा शामिल रहे।

कार्यक्रम में एमएलडी कॉलेज प्राचार्य पूजा शर्मा, डॉ. रामलाल वर्मा, दीपक शर्मा, महेंद्र वर्मा, राजेश लोधा, भागचंद विजय, ब्रह्मानंद शर्मा एवं अनीता धाकड़ सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतनारायण सोनी ने किया तथा अंत में डॉ. अविनाश दुबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

सिन्धू ज्योति सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन