अजमेर: डिग्गी बाजार अग्निकांड में साहस दिखाने वालों का सम्मान, अंजुमन ने मृतकों व घायलों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

अजमेर। दिनांक 10 मई 2025, शनिवार को अजमेर के अंजुमन मोइनिया शादी हाल में अंजुमन सय्यद जादगान ख़ुद्दामे-ए-ख्वाजा की जानिब से अग्निकांड में सहायता करने वालों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सायं 4 बजे शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, स्थानीय नागरिक और अंजुमन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सय्यद अल्तमश संजरी की तिलावत-ए-क़ुरान से हुई। इसके पश्चात अंजुमन के नायब सदर सय्यद कलीमुद्दीन चिश्ती ने डिग्गी बाजार अग्निकांड की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंजुमन के सेक्रेटरी सय्यद सरवर चिश्ती ने अपने संबोधन में कहा, “अंजुमन हमेशा से इस प्रकार की विकट परिस्थितियों में ज़ायरीन ए ख्वाजा और आमजन की सहायता करती आई है और आगे भी करती रहेगी।”
गौरतलब है कि 1 मई 2025 को डिग्गी बाजार स्थित एक होटल में भीषण आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे। अंजुमन ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज आयोजित कार्यक्रम में मृतक मोहम्मद जाहिद की पत्नी रेहाना और पुत्र मोहम्मद इब्राहीम को कुल 1 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। वहीं, अग्निकांड में साहसपूर्वक मदद करने वाली मीनाक्षी कुशवाह को 25 हजार रुपये नकद और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कृष्णा मीणा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले निम्न व्यक्तियों को शॉल व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया — आरिफ़ हुसैन, पार्षद शाकिर शाह, काजी मुनव्वर अली, अब्दुल नईम खान, मोहम्मद रेहान खान, राम बाबू शर्मा, उसरी गेट पुलिस चौकी इंचार्ज रईस कुरैशी, एडवोकेट हाजी मोहम्मद फैयाज खान और मंजूर अली।
रियाज़ अहमद मंसूरी को सम्मान
मंसूरी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रियाज अहमद मंसूरी को भी उनके समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। रियाज साहब लंबे समय से समाज के विभिन्न वर्गों में मानवता और सेवा का संदेश फैलाते आ रहे हैं। उन्होंने कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर मंसूरी समाज का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन सदर सय्यद ग़ुलाम क़िबरिया चिश्ती ने की। मंच पर सय्यद हसन हासमी, सय्यद ग़फ़्फ़ार हुसैन काज़मी, सय्यद असलम हुसैन, सय्यद शारीब संजरी, सय्यद एहतेशाम अहमद, सय्यद शाकिर अली, यासीन खान सिलावट, अब्दुल फरीद बंदूकिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सय्यद मुशाहिद काज़मी और सय्यद एहतेशाम अहमद ने किया।
अंत में अंजुमन सदर सय्यद ग़ुलाम क़िबरिया चिश्ती ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए यह भी घोषणा की कि अन्य मृतकों के परिजनों से संपर्क कर शीघ्र ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

सिन्धू ज्योति सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन