सायबर अपराधियों से सावधान! 'एक पहल सेवा' संस्था ने दी चेतावनी, असली घटना से किया आगाह
अजमेर, 19 मई 2025: सायबर अपराध के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर सामाजिक संस्था 'एक पहल सेवा' के संस्थापक शैलेश गर्ग ने आमजन को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किस तरह अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
शैलेश गर्ग ने बताया कि आज अजमेर के एक एस.बी.आई. एटीएम में एक व्यक्ति के साथ ठगी की घटना सामने आई। उक्त व्यक्ति ने एटीएम से ₹10,000 की निकासी की, लेकिन लेनदेन के बाद उसका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंसा रह गया। जब उस व्यक्ति ने 24/7 हेल्प लाइन पर जोकि एटीएम पर फर्जी स्लिप लगा रखी थी उस नंबर पर कॉल किया, तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को "इंजीनियर" बताया और कहा कि एक घंटे बाद आकर कार्ड ले जाएं।
लेकिन पीड़ित व्यक्ति जब 20 मिनट बाद ही वापस लौटा तो देखा कि कार्ड गायब था और खाते से कई हजार रुपये निकाले जा चुके थे। इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया कि साइबर ठग कितने सक्रिय हैं और किस तरह से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।
शैलेश गर्ग ने बताया कि कई एटीएम से गार्ड्स को हटा दिया गया है, जिससे अपराधियों को खुली छूट मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस और बैंक अधिकारियों को लिखित सूचना दी जाएगी कि एटीएम में सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति अनिवार्य की जाए।
उन्होंने एक और घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि संस्था की अध्यक्ष बबिता ईनाणी को 1 मई को एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि उनके खाते में ₹60,000 क्रेडिट किए गए हैं और ₹27,000 जल्द ट्रांसफर करें। बबिता जी ने मैसेज पर भरोसा करते हुए 27 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब अगले दिन उन्होंने बैंक जाकर पासबुक एंट्री करवाई, तो पता चला कि यह पूरा मैसेज फर्जी था। बैंक में कोई भी रकम क्रेडिट नहीं हुई थी।
शैलेश गर्ग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में अज्ञात नंबरों, मैसेज या फर्जी हेल्पलाइन स्लिप पर भरोसा न करें। एटीएम पर केवल बैंक द्वारा प्रदत्त आधिकारिक टोल फ्री नंबर का ही उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या बैंक को दें।
संस्था द्वारा यह भी आग्रह किया गया है कि बैंक प्रबंधन अपने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती फिर से शुरू की जाए।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें