ताउली: मेहनत और लगन का मिला इनाम, अमान चौधरी ताउली और एडवोकेट आकिब आलम को किया गया सम्मानित

आज दिनांक 5 मई 2025, स्थान: ताउली, सोमवार को नमाज़-ए-असर के बाद मदरसा दारुलउलूम हसीना ताउली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ताउली के होनहार नौजवानों, अमान चौधरी ताउली और एडवोकेट आकिब आलम को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट अवॉर्ड) और मैडल से नवाजा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसे के मोहतमिम मुफ्ती अब्दुस्समद साहब कासमी ने की। इस अवसर पर हकीम अता-उर-रहमान साहब अजमली (एम.डी., ए एंड एस फार्मेसी, दिल्ली) ने भी शिरकत की, जो अपनी नेक तबीयत और क़ौम व मिल्लत के लिए हर वक्त फिक्रमंद रहने के लिए जाने जाते हैं।

सम्मान समारोह में चौधरी मोहम्मद लुकमान, फरहान चौधरी, मौलाना मोहम्मद हुजैफ़ा, हाफिज़ मोहम्मद जुनैद सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

समारोह के दौरान वक्ताओं ने मेहनत, लगन और समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इन दोनों नौजवानों के जज़्बे की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में दुआ के साथ समापन किया गया।

#ताउली #दारुलउलूमहसीना #अमानचौधरी #एडवोकेटआकिबआलम #सम्मानसमारोह #मुफ्तीअब्दुस्समदकासमी #हकीमअताउररहमानअजमली #ताउलीसमाचार #मदरसाखबर #युवासम्मान #समाजसेवा #Newsdailyhindi

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ