इंटक दिवस पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर मंडल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन
अजमेर, 03 मई 2025।
इंटक दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, अजमेर मंडल द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद ने की। संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं के रूप में सहायक महामंत्री श्री अनीश बाजपेई, श्री दीपक उपाध्याय, सहायक मंडल सचिव श्री देवी सिंह गुर्जर और श्री सुरेंद्र शर्मा ने विचार व्यक्त किए।
संगोष्ठी के दौरान हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी निर्दोषों को सादर नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा का कुशल संचालन श्री प्रहलाद धाकड़ ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विनय कुमार, राकेश चित्तौड़िया, इफ्तिखार शेख, प्रभु सिंह, मुकेश यादव, बाबूलाल चौहान, अनिल जैमन, अजीत सिंह, दीपेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश यादव, सुमित शर्मा, चंद्र कुमार, योगेश कोली, योगेश वर्मा, राकेश बैरवा, महेश कुमार सहित कई उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मंडल अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद ने अपने संबोधन में संगठन द्वारा कर्मचारियों के हित में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघ सदैव कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें