अजमेर में हाजी अली के परिवार ने महिला पर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया, पुलिस में शिकायत दर्ज

अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां हाजी अली के परिवार ने एक महिला जीनत अंजुम पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और पैसे ऐंठने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पीड़िता सायरा बानो ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

सायरा बानो का आरोप है कि जीनत अंजुम नामक महिला ने उनके पति हाजी अली को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उन्हें जयपुर बुलाकर होटल में रुकी। वहां कथित रूप से अश्लील फोटो और वीडियो बनाए गए। इसके बाद इन फोटो-वीडियो के जरिए हाजी अली को ब्लैकमेल कर कई बार बड़ी रकम वसूली गई।

सायरा बानो ने बताया कि महिला ने उनके पति की कार से चार चेक चोरी कर लिए, जिनकी कुल राशि 60 लाख रुपये थी। इन चेकों का दुरुपयोग कर महिला ने बैंकों में बड़ी रकम डालने की कोशिश की। इसके अलावा महिला पर पहले भी कई लोगों से इसी तरह पैसे ऐंठने, झूठे छेड़छाड़ और बलात्कार के केस दर्ज कराने के आरोप लग चुके हैं।

सायरा बानो का यह भी कहना है कि ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उनके पति गायब है और वह घर नहीं लौटे हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर परिवार को गहरी चिंता है।

पुलिस की स्थिति
सायरा बानो ने 24 मार्च 2025 को क्रिश्चियनगंज थाने और अजमेर एसपी कार्यालय में रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने इस आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी अर्जुन राम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीड़िता की मांग
सायरा बानो ने मांग की है कि उनके पति के चोरी गए चेक वापस दिलवाए जाएं और महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, उनके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि किसी अनहोनी की आशंका को टाला जा सके।

यह मामला न केवल धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का है बल्कि इससे एक परिवार की सामाजिक और मानसिक स्थिति भी दांव पर लग चुकी है। अब देखना होगा कि पुलिस की अगली कार्रवाई क्या होती है।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए