शालीमार कॉलोनी विकास समिति की कार्यकारिणी बैठक संपन्न विभिन्न मुद्दों व विकास कार्यों पर हुई चर्चा

अजमेर 10 मई (ब्यूरो): शालीमार कॉलोनी विकास समिति आदर्श नगर अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक समिति के अध्यक्ष सुनील राका की अध्यक्षता में शनिवार को शिव मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में भावी कार्यक्रम सहित कॉलोनी के विकास कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
शालीमार कॉलोनी विकास समिति आदर्श नगर के सचिव सौरभ खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अध्यक्ष सुनील राका, वरिष्ठ चेयरमैन जय सिंह राठौड़, चेयरमैन राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव सौरभ खत्री, कोषाध्यक्ष अमित गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों ने बैठक में कार्यकारिणी की कार्यवाही विवरण पढक़र सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। बैठक में बताया कि कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा हनुमान प्रसाद और मनोज भूरानी को कॉलोनी में गृह प्रवेश पर अभिनंदन किया गया, साथ ही समिति द्वारा कॉलोनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए नालियों के पैरो कवर लगाए, मंदिर प्रांगण में दस दिवसीय गणेश उत्सव, महाशिवरात्रि पर्व और होली पर्व, सिक्योरिटी गार्ड का मासिक शुल्क, कॉलोनी में सीसी रोड, टाटा पावर के माध्यम से कॉलोनी में पावर कट की समस्या के समाधान के लिए विद्युत लोड डायवर्सन कराया गया। कॉलोनी समिति द्वारा समय-समय पर धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है,साथ ही कॉलोनी में 10वीं, 12वीं सहित 26 जनवरी व 15 अगस्त को श्रेष्ठ व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाता है।
बैठक में अध्यक्ष सुनील राका व सचिव सौरभ खत्री ने समिति की अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सेवाकार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी का आभार जताया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। कोषाध्यक्ष अमित गर्ग ने मार्च 2025 तक का वित्तीय ब्यूरो पढ़ कर सुनाया। बैठक में मुख्य रूप से सह सचिव नवीन कच्छावा, सह कोषाध्यक्ष वैभव शर्मा, समन्वय प्रभारी एनके रांका, सदस्यों में हरीश तंवर, राजेंद गौड, पंकज शर्मा, चंद्रशेखर अग्रवाल, तरूण कश्यप, गौरव सक्सेना, राहुल शर्मा, चंदन सिंह, लक्ष्मण गुर्जर, अंकित विजयवर्गीय, हर्ष शर्मा मौजूद रहे। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष उमेश शर्मा ने किया तथा अंत में वरिष्ठ चेयरमैन जय सिंह राठौड़ व चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

सिन्धू ज्योति सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन