व्यापारिक महासंघ की मांग: होटल-गेस्ट हाउस की स्थिति अनुसार फायर नियम हों सरल – बंसल नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग


अजमेर, 16 मई 2025 – अजमेर में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं को देखते हुए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग उठाई है। महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जिलाधीश लोक बंधु, अतिरिक्त जिलाधीश गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त देसल दान चारण, एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्य के सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।
महासंघ द्वारा यह मांग सेन्ट जोन्स मार्केट, डिग्गी चौक स्थित होटल नीलकमल में आयोजित होटल, गेस्ट हाउस व व्यापारियों की बैठक में उठाई गई। बैठक के संयोजक एवं महासंघ उपाध्यक्ष कमलेश हेमनानी तथा महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) की ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बावजूद व्यापारियों को अनावश्यक जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है। कई मामलों में ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद एनओसी जारी नहीं की जाती।
महासंघ ने यह भी बताया कि पुराने निर्माण वाले होटल और गेस्ट हाउस वर्तमान फायर नियमों के अनुसार फिट नहीं बैठते, जिससे उन्हें एनओसी मिलने में बाधा आती है। महासंघ ने मांग की है कि ऐसे भवनों की भौगोलिक व भौतिक स्थिति के अनुसार नियमों को सरल किया जाए, और क्षेत्रवार कैंप लगाकर एनओसी प्रक्रिया को आसान बनाया जाए।

साथ ही होटल एवं गेस्ट हाउस के स्टाफ को भी फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिलवाने की मांग जिला प्रशासन से की गई है, ताकि आपात स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

सिन्धू ज्योति सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन