मोबाइल हैक कर भेजी गई अश्लील सामग्री, व्यापारी नेता किशोर टेकवानी ने की साइबर थाने में शिकायत

अजमेर, 14 मई 2025:
कचहरी रोड व्यापारिक संघ के सचिव और जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य किशोर टेकवानी का मोबाइल हैक कर व्हाट्सएप के माध्यम से उनके संपर्कों को अश्लील सामग्री भेजे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में श्री टेकवानी ने साइबर क्राइम थाना और क्लॉक टावर थाना दोनों में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

टेकवानी ने बताया कि यह घटना 8 मई को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच की है, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। हैकर ने उनके व्हाट्सएप अकाउंट से उनके नाम से कई संपर्कों और ग्रुपों में आपत्तिजनक व अश्लील चित्र भेजे।

घटना की जानकारी मिलते ही टेकवानी ने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस थाना, पुलिस लाइन्स को सूचना दी। उस समय उनके साथ वार्ड 15 के शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप मंगानी और वार्ड 76 के निखिल माथुर भी मौजूद थे। तत्पश्चात उन्होंने क्लॉक टावर थाना में भी औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करवाई।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी को भी इस मामले की जानकारी दी गई। दोनों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टेकवानी के साथ मिलकर क्लॉक टावर थाने में थाना अधिकारी से मुलाकात की और जांच की प्रगति पर चर्चा की।

किशोर टेकवानी का कहना है कि यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसका उद्देश्य उनकी सामाजिक छवि और वर्षों की मेहनत से बने व्यापारिक कैरियर को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने समाज के लोगों और संगठन से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

जिला सीएलजी सदस्य रणवीर सैनी और रमेश लालवानी ने भी टेकवानी के समर्थन में बयान जारी करते हुए बताया कि किशोर टेकवानी भी जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य हैं और इस तरह की हरकत उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश है।

फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

सिन्धू ज्योति सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन