संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य रैली, मावा के केक से हुई शुरुआत, नाच-गानों के बीच मना उत्सव"

चित्र
अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल चौराहे से परशुराम सर्किल स्थित भगवान परशुराम मंदिर तक रैली निकाली गई। रैली में ढोल-ढमाकों के साथ युवा नाचते-गाते हुए पहुंचे और वहां मावा का केक काटकर जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश मुदगल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में ब्राह्मण महासभा के सभी कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पार्षद ज्ञान सारस्वत, पंडित बलराम शर्मा, अशोक शर्मा, अतुल भार्गव, गगन आत्रे, एडवोकेट संदीप शर्मा, विरेंद्र दीक्षित, कार्तिक शर्मा, आर्यन ओझा, उमंग शर्मा, वैभव शर्मा, अभिषेक शर्मा, राजेश ओझा सहित ब्राह्मण समाज के अनेक वरिष्ठ व युवा सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कृति और परंपराओं को सशक्त करना था। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया। #परशुराम_जयंती #अजमेर_समाचार #ब्राह्मण_महासभा #परशु...

पाकिस्तान का झंडा जलाकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पहलगाम आतंकी हमले पर देशभर में आक्रोश

चित्र
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में रोष का माहौल है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसी क्रम में राजस्थान के अजमेर में अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सेशन कोर्ट के बाहर एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता परिषद अजमेर इकाई के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कई वकीलों ने भाग लिया और सरकार से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की। बयान: प्रदर्शन के दौरान एक अधिवक्ता ने कहा, "जिस तरह निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत सरकार को अब निर्णायक कदम उठाना चाहिए।" एक अन्य वकील ने कहा, "अजमेर जैसे शांतिपूर्ण शहर में भी पाकिस्तानी नागरिक पर्यटक बनकर आते हैं, अब हमें सोचने पर मजबूर होना प...

व्यापारिक महासंघ, नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त बैठक से हल होंगी यातायात समस्याएं: आयुष वशिष्ठ

चित्र
अजमेर, 25 अप्रैल 2025 — श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं को लेकर शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) आयुष वशिष्ठ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने की, जबकि महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में व्यापारिक संगठनों की समस्याएं प्रमुखता से रखी गईं। बैठक में पडाव कवंडसपुरा क्षेत्र में ठेले वालों द्वारा दुकानदारों से झगड़े, दुकानों के सामने अतिक्रमण, तारागढ़-सरवाड़ से आने वाली टैक्सियों से उत्पन्न समस्याएं, मित्तल मॉल के बाहर शाम से रात तक ई-रिक्शा, कारों और दोपहिया वाहनों द्वारा सड़क बाधित करना, आगरा गेट पर गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध, और रामगंज थाना व साईं बाबा मंदिर क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था की कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त, चन्द्रवरदाई नगर, खेल नगर और सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक मार्ग पर डिवाइडर एवं लाइट लगाने, पुरानी मंडी, नया बाजार और चूड़ी बाजार क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, तथा खाईलैंड मुख्य मार्ग पर सड़क पर टायर बदलने से हो...

कांग्रेस ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, अजमेर में निकाला कैंडल मार्च

चित्र
अजमेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में शहीद स्मारक से गांधी भवन तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। कैंडल मार्च में पीसीसी सदस्य व अजमेर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और सरकार को केवल बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, राजेंद्र नरचल, राज नारायण असोपा, राजेंद्र वर्मा, शक्ति सिंह रलावता, मामराज सेन, राजकुमार गर्ग, सतीश वर्मा, अहमद हुसैन, राजवीर सिंह, महेंद्र कटारिया, मुकेश सिंह राठौड़, भरत सिंह राणा, शंकर गुर्जर, दिलशाद खान, चंद्र प्रकाश शर्मा, हिमांशु गर्ग, पप्पू कुरैशी और स्नेहलता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शा...

राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ, अजमेर में हुआ भव्य समारोह

चित्र
अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को फॉयसागर रोड स्थित हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित केसरी चंद शर्मा और अध्यक्ष एडवोकेट रामानुज शर्मा द्वारा 80 सदस्यों की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। समारोह में समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने की। मंच पर विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत, अजमेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच, भामाशाह राजीव शर्मा, अशोक शर्मा, डॉ. कुलदीप शर्मा, पत्रकार योगेश सारस्वत और जे.के. शर्मा जैसे प्रतिष्ठित चेहरे मौजूद रहे। शपथ ग्रहण से पहले युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने विशिष्ट अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर युवा ब्राह्मण आर्यन ओझा द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्तोत्र ने कार्यक्रम को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया। प्रदेशाध्यक्ष केसरी चंद शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महासभा के माध्यम से सभी ब्राह्मण घटक समाजों को एकजुट कर उनके...

पुरानी मंडी और नला बाजार के व्यापारियों ने ट्रैफिक समस्या के समाधान की उठाई मांग, महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
अजमेर, 18 अप्रैल 2025: श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में आज पुरानी मंडी और नला बाजार के व्यापारियों ने शहर में व्याप्त ट्रैफिक समस्याओं को लेकर पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) आयुष वशिष्ठ से मुलाकात की। बैठक में प्रमुख रूप से महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, नला बाजार व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, आगरा गेट अध्यक्ष सुरेश तंबोली सहित अन्य व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। व्यापारियों ने बताया कि पुरानी मंडी चौराहे पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों की वजह से बाजारों और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नला बाजार में ई-रिक्शा संचालकों की अव्यवस्थित पार्किंग से भी ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। प्रमुख मांगें: मेहरा की टाल के पास स्थायी पुलिस पॉइंट स्थापित किया जाए। ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के प्रवेश पर संकरे मार्गों में प्रतिबंध लगाया जाए। पुरानी मंडी में अनधिकृत रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को पुराने पशु चिकित्सालय की पार्किंग में शिफ्ट किया जाए। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मूरजानी, संरक्षक ओमप्रकाश टांक, महासचिव रमेश लालवानी स...

सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर अजमेर में कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन और मोदी का पुतला दहन

चित्र
अजमेर। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर अजमेर कांग्रेस में भारी आक्रोश देखा गया। ब्लॉक कांग्रेस की ओर से हुए धरना प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला दहन में पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। पूर्व अध्यक्ष राठौड़ ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई नेता भाजपा में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ चल रही सभी जांचें अचानक बंद हो जाती हैं। राठौड़ ने कहा, "गांधी परिवार ने देश के लिए जो योगदान दिया है, वह बेमिसाल है। उनके साथ बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस डरने वाली नहीं है, जरूरत पड़ी तो देश की जेलें भर देंगे।" राज्यव्यापी विरोध का हिस्सा बना अजमेर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश के चार सौ ब्लॉक्स में धरना प्रदर्शन आयोजित किए...

अनजुमन सय्यद ज़ादगान की जानिब से यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन | अजमेर दरगाह शरीफ में मिलेगा मुफ़्त इलाज और सलाह

चित्र
अजमेर, 19 अप्रैल 2025: अनजुमन सय्यद ज़ादगान की ओर से एक विशेष यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली की मशहूर ए एंड एस फार्मेसी और हकीम अताउर रहमान अजमली चिश्ती की विशेषज्ञ टीम भाग ले रही है जिस में  1. हकीम ताहसिन अली असारवी 2. हकीम मोहम्मद मज़मिल हुसैन अंसारी 3. एहसान चौधरी यह मेडिकल कैंप 19 अप्रैल 2025 को मगरिब के बाद शुरू होगा और 20 अप्रैल 2025 मगरिब तक जारी रहेगा। इस कैंप में मैदे, जिगर, जोड़ों के दर्द, शुगर तथा अन्य कई बीमारियों के इलाज और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कैंप की विशेषताएं: हकीम अताउर रहमान अजमली चिश्ती की टीम द्वारा मुफ़्त सलाह सभी प्रकार की यूनानी दवाओं पर 30% की छूट रोगियों की जांच के साथ संपूर्ण यूनानी इलाज की व्यवस्था स्थान: ऑफिस मोइनिया हॉल, अनजुमन सय्यद ज़ादगान, हिन्दू मोची मोहल्ला, दरगाह शरीफ, अजमेर (राजस्थान) दिनांक व समय: 19 अप्रैल 2025 – मगरिब के बाद 20 अप्रैल 2025 – मगरिब तक संपर्क करें: 9350578519 इंचार्ज: सैयद ग़फ्फ़ार हुसैन काज़मी सैयद अल्तमश संजरी सैयद शरीब संजरी यह कैंप यूनानी चिकित्सा पद्धति में विश्वास रखने वालों के लि...

पुरानी मंडी चौराहे पर अनाधिकृत दोपहिया वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने की मांग

चित्र
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र बंसल एवं पार्षद श्री अशोक मुदगल ने जिला प्रशासन से पुरानी मंडी चौराहे पर अनाधिकृत रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को हटवाकर उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करवाने की मांग की है। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अव्यवस्था के कारण व्यापारियों को उनके माल की आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही आम नागरिक एवं ग्राहकों को भी असुविधा हो रही है। व्यापारिक महासंघ के प्रमुख सदस्य श्री राजेन्द्र मूरजानी, श्री घनश्याम पंचोली, श्री रणवीर सैनी, श्री चेतन सैनी, श्री सुरेश तंबोली, श्री मितेश निचानी, श्री टीकमदास अगनानी, श्री किशोर टेकवानी, श्री मनोहर पारवानी, श्री आशीष शर्मा एवं महासचिव श्री रमेश लालवानी ने संयुक्त रूप से मांग की है कि पुरानी मंडी, नया बाजार, चूड़ी बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को रियायती दरों पर पुराने पशु चिकित्सालय में विकसित पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा करने की सुविधा दी जाए। इस संबंध में जिला कलेक्टर श्री लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, डीआईजी श्री ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री गज...

दस रुपये के नोट और सिक्कों की कमी से परेशान व्यापारी, अजमेर में रोटेशन की मांग तेज

चित्र
अजमेर, 15 अप्रैल 2025 — अजमेर के व्यापारी वर्ग को दस रुपये के नोट और सिक्कों की कमी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संजय मार्केट यूथ ग्रुप पड़ाव के दौलतराम लख्यानी और कवंडसपुरा व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉनी बाशानी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास के बाजारों में आने वाले यात्रियों, पर्यटकों और जायरीनों द्वारा दस रुपये के सिक्के दिए जाते हैं, लेकिन इन सिक्कों का स्थानीय बाजारों में रोटेशन न होने से व्यापार में अड़चनें आ रही हैं। व्यापारियों ने अपनी समस्या को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश अगनानी और महासचिव रमेश लालवानी सहित अन्य पदाधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि अजमेर के अलावा अन्य शहरों में दस रुपये के सिक्के और नोट सामान्य रूप से चलन में हैं, लेकिन अजमेर में इन्हें व्यापारी स्वीकार नहीं कर रहे। रमेश लालवानी के अनुसार, कुछ बैंकों ने जानकारी दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दस रुपये के कागजी नोटों की प्रिंटिंग रोक दी गई है, जिस कारण केवल पुराने और जर्जर नोट ही चलन में हैं। जॉनी बाशानी ने बताया कि इस स्थिति से ग्राहकों और व्यापारियों दोनो...

मायाणी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर 17 अप्रैल को — मायाणी रिसर्च सेंटर और जिला अंधता निवारण सोसायटी अजमेर का संयुक्त प्रयास

चित्र
अजमेर, 14 अप्रैल 2025 – जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत मायाणी अस्पताल, आशागंज, अजमेर में 17 अप्रैल (गुरुवार) को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मायाणी रिसर्च सेंटर एवं जिला अंधता निवारण सोसायटी अजमेर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा। योग्य रोगियों को चिन्हित कर भर्ती किया जाएगा और आवश्यकतानुसार ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वासवानी इस शिविर में अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे। आयोजकों ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पूर्व पंजीकरण भी करवा सकते हैं। इस आयोजन में किशोर मंगलानी (प्रबंधक, मायाणी चिकित्सालय समिति) एवं रमेश लालवानी (महासचिव, सर्वधर्म समिति, अजमेर व्यापारिक महासंघ) की विशेष भूमिका है। शिविर को सफल बनाने में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के राजेश झूरानी, संत प्रकाश उदासी, मंधाराम भिरयानी, गोविंद लालवानी, प्रकाश गोस्वामी तथा जन सेवा समिति के संजय लालवानी, गुणवंत राहुल, सरदार बलबीर सिंह, और सरदार रणजीत सिंह सलूजा सक्रि...

आज भी देश अपने प्रिय नेताओं को भूलता जा रहा है… 135वीं जयंती पर याद किए गए संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर

चित्र
नई दिल्ली, 14 अप्रैल – आज सिंध भवन में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और उनके संविधान निर्माण में अमूल्य योगदान को याद किया गया। वक्ताओं ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए उनके विचारों को आज के दौर में भी प्रासंगिक बताया। इस खास मौके पर समाजसेवी केन्या सिंह, वरिष्ठ नेता हाजी शमीम अहमद, इस्लामी विद्वान हकीम अत्ता-उर-रहमान अजमली, एमडीए ए एंड एस फार्मेसी दिल्ली के प्रतिनिधि, डॉ. मुहम्मद मुजम्मिल, मुहम्मद फरहान चौधरी और हाफिज कारी मुहम्मद अफ्फान जैसे अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे। बाबा साहब को समर्पित कुछ शब्दों में… “जिसने हमें अधिकारों की परिभाषा सिखाई, जो हर एक इंसान को बराबरी का दर्जा दिलाने लड़ा, जिसने संविधान लिख भारत को नई राह दिखाई – ऐसे महापुरुष बाबा साहब अंबेडकर को धन्यवाद कार्यक्रम का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि ...

अजमेर में 23वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह सितंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा

चित्र
अजमेर, 13 अप्रैल 2025 – अजमेर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इस साल 23वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह सितंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा। इस आशय का निर्णय रविवार को समाजसेवी रियाज़ अहमद मंसूरी के निवास स्थान 'मैना मेंशन', लोंगिया मोहल्ला में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इस वर्ष भी अजमेर जिले के होनहार मुस्लिम विद्यार्थियों, जिन्होंने शिक्षा, खेल और सरकारी सेवा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इन श्रेणियों में मिलेगा सम्मान: कक्षा 10वीं व 12वीं में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर, B.Ed, B.Tech, नर्सिंग, इंजीनियरिंग व अन्य डिप्लोमा धारक 65% या उससे अधिक अंक वाले छात्र जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी 2024-25 में सरकारी नौकरी में चयनित प्रतिभागी समाज के लिए विशेष योगदान देने वाले युवक-युवतियां इन सभी प्रतिभाओं को समाज के विशिष्ट अतिथियों के हाथों सम्मान पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा...

Ajmer में जैन लेडीज क्लब का स्वादिष्ट आयोजन, व्यापारिक महासंघ ने किया महिलाओं का सम्मान

चित्र
अजमेर। जैन जाय लेडीज क्लब (JJLC) के तत्वावधान में अजमेर के सुभाष बाग के पास स्थित छोटे धड़े की नसिया में एक भव्य और स्वादिष्ट आयोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने अपने-अपने घरों से आइसक्रीम, लस्सी, श्रीखंड, नमकीन, पिज़्ज़ा सहित विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट खाद्य सामग्री तैयार कर स्टॉल्स लगाए। इस आयोजन में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की प्रमुख महिला प्रतिनिधि कुशाल जैन के माध्यम से महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मूरजानी, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानमल गोयल, मोहित सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किया और महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री की प्रशंसा की। महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महिलाओं को महासंघ की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं राधा स्वामी सत्संग का साहित्य, जैन धर्म से संबंधित सामग्री और हक-हलाल की कमाई की भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया, बल्कि आत्मनिर्भरता और सामूहिक सहयोग का संदेश भी समाज को दिया।

सिंधु ज्योति सेवा समिति द्वारा अजमेर में भव्य सिंधी टैलेंट शो, समाजसेवियों का हुआ सम्मान

चित्र
अजमेर, राजस्थान: सिंधु ज्योति सेवा समिति के तत्वाधान में जयपुर रोड स्थित सूचना केंद्र पर सिंधी समाज के महान संत भगत कंवर राम साहब की जयंती के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक टैलेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिंधी समाज के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने मंच पर आकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें गीत, संगीत, नृत्य, कविता पाठ जैसी प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य सिंधी संस्कृति, भाषा और परंपराओं को नई पीढ़ी से जोड़ना और समाज में एकजुटता को प्रोत्साहित करना था। मंच पर विविध टैलेंट्स की प्रस्तुति के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित अतिथियों में प्रमुख रूप से गुलाबपुरा के पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी, अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, समाजसेवी रमेश लखानी, तेजबान आसवानी, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती पूनम गीतांजलि, श्रीमती लक्ष्मी सहित कई अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम में सिंधी समाज के गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन की शु...

महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन समाज सेवा को रहा समर्पित और हर वर्ग को जोड़ा मुख्यधारा से* पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के कई कार्यक्रमों में की शिरकत*

चित्र
अजमेर। समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 198वीं जंयती के अवसर पर आज आयोजित कई कार्यकर्मों में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की और महात्मा ज्योतिबा फूले को नमन किया। साथ ही समाज के लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा करने का आह्वान किया। कार्यक्रमों में माली समाज सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहलोत और राठौड़ का साफा बंधवाया और मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और देश की पहली महिला शिक्षिका व समाज सेविका सावित्री बाई फुले ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में दिया और उन्होंने पिछड़े सहित हर वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने काम किया है। उन्होंने मीडिया से पूछे एक सवाल में कहा कि राज्य में नई सरकार बने करीब सवा साल हो गए, लेकिन अभी तक आरसीए के चुनाव नहीं कराए जा सके। मेरा यहीं कहना है कि आरसीए के चुनाव कराए। प्रदेश के खिलाड़ियों का किसी तरह से अहित नह...

महात्मा ज्योतिबा फुले की शोभायात्रा का श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा भव्य स्वागत

चित्र
अजमेर, 11 अप्रैल: श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में शुक्रवार सायंकाल आगरा गेट स्थित सब्जी मंडी के बाहर महात्मा ज्योतिबा फुले की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में स्थानीय व्यापारिक संगठनों, पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने मिलकर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल, संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी, कार्यक्रम संयोजक चांदमल माली, पुलिस लाइन के अध्यक्ष रणवीर सैनी, अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र मूरजानी, आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तंबोली समेत कई अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। सभी ने महात्मा फुले की झांकी एवं वाहन रैली का पुष्पवर्षा एवं पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया। महात्मा फुले की ड्रेस में सजी झांकी ने लोगों को उनके सामाजिक योगदान की याद दिलाई और भारी संख्या में लोगों ने शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य महापुरुषों की विचारधारा को जन-जन तक  पहुंचाना और समाज में समानता व शिक्षा का संदेश फैलाना रहा। DEELMO Men's Cotton Blend Mandarin Collar Self One Design Full S...

सिन्धियत दिवस पर सिन्धी गीत-संगीत से गूंजा होटल क्रॉस लेन! विधानसभा अध्यक्ष वासु देवनानी ने सराहा सिन्धी समाज का योगदान

चित्र
अजमेर, 10 अप्रैल 2025: सिन्धियत दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर के जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लेन में सिन्धु ज्योति सेवा समिति द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सिन्धी समाज के वरिष्ठजनों, कलाकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान रंगारंग सिन्धी गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर पूनम गीतांजली, लक्ष्मी आनंद, रश्मि हिंगोरानी, जमुना व अन्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। मुख्य अतिथि श्री देवनानी ने अपने संबोधन में कहा, "सिन्धी समाज ने हमेशा देश की संस्कृति, व्यापार और भाईचारे को मजबूत किया है। ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम हैं।" उन्होंने सिन्धु ज्योति सेवा समिति के कार्यों की भी प्रशंसा की। मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि 10 अप्रैल 1967 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा सिन्धी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामि...

सिन्धी भाषा का संरक्षण जरूरी, युवा पीढ़ी तक हो हस्तांतरण : संत टहलगिरी गोस्वामी अजमेर में सिन्धी भाषा दिवस पर पूजन-अर्चना और भजन संध्या का आयोजन

चित्र
अजमेर, 10 अप्रैल 2025 — सिन्धी भाषा दिवस के अवसर पर आज अजमेर के मायाणी स्थित राजावीर साहिब दुर्गा माता मंदिर में विशेष पूजन-अर्चना और भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूज्य सिन्धी संत टहलगिरी गोस्वामी ने कहा कि "सिन्धी भाषा का संरक्षण और उसे युवा पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि हमने समय रहते प्रयास नहीं किए, तो यह समृद्ध भाषा लुप्त होने की कगार पर पहुंच सकती है।" कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और राजावीर साहिब दुर्गा माता दरबार के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि 10 अप्रैल 1967 को सिन्धी भाषा को भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था। यह ऐतिहासिक निर्णय भारत सरकार द्वारा 21वें संविधान संशोधन के तहत लिया गया था और तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा इसे संवैधानिक मान्यता दी गई थी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन, पंजडे और गीतों की प्रस्तुति हुई, जिसमें सिन्धी संस्कृति की झलक देखने को मिली। संगठन सचिव राजेश झूरानी ने जानकारी दी कि महासचिव रमेश लालवानी के पास वर्ष 1980 से सिन्धी फिल्मों और गीतों की दुर्लभ ऑडिय...

ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ अजमेर की कार्यकारिणी घोषित, नरेश मुद्गल बने जिला अध्यक्ष

चित्र
अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ की अजमेर जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। यह नियुक्तियाँ प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रामानुज शर्मा द्वारा, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरी चंद शर्मा के निर्देशानुसार की गईं। नई कार्यकारिणी में नरेश मुद्गल को अजमेर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ पल्लव शर्मा, श्रवण गौड़ और आशीष जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त महेश्वर झा और गगन आत्रेय सहित कुल 11 उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। आनंद जोशी सहित कुल 2 महामंत्री, 8 सचिव, 6 सहसचिव, 3 प्रचार मंत्री, 2 प्रवक्ता, 2 कोषाध्यक्ष और 3 मीडिया प्रभारी भी कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं। कार्यकारिणी गठन को लेकर संगठन में उत्साह का माहौल है और नई टीम से ब्राह्मण समाज के उत्थान व एकजुटता की दिशा में सक्रिय भूमिका की उम्मीद जताई जा रही है। देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें। सम्पादक: मोहम्मद रज़ा  

राजस्थान: ज्ञानदेव आहूजा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

चित्र
अजमेर, 8 अप्रैल: राजस्थान के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ आज शाम 4 बजे अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे पर युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सम्मान की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील के साथ किया गया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने जानकारी दी कि राम नवमी के अवसर पर अलवर स्थित राम मंदिर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूजा-अर्चना की थी, जिसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर में गंगाजल छिड़कते हुए कहा कि मंदिर 'अपवित्र' हो गया है। इस टिप्पणी को लेकर युवा कांग्रेस ने तीखी आपत्ति जताई है। मल्होत्रा ने कहा, "21वीं सदी में ऐसी मानसिकता बेहद शर्मनाक है। धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने वाली यह सोच बीजेपी के नेताओं की ओछी राजनीति को दर्शाती है।" प्रदर्शन के दौरान गधे की पीठ पर ज्ञानदेव आहूजा की तस्वीर लगाकर जुलूस निकाला गया और प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया गया। कांग्रेस जिला सचिव सागर मीणा ने मांग की कि ज्ञानदेव आहूजा सार्वजनिक रूप से टीकाराम जूली और समस्त ...

स्वाभिमान भोज कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों के लिए सच्ची सेवा-- मयंक गांधी।*

चित्र
आज बांसवाड़ा प्रवास के दौरान ग्लोबल विकास ट्रस्ट के संस्थापक श्री मयंक गांधी तथा एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला ने स्वाभिमान भोज रसोई ( *1 रू में भोजन )* में पहुंचकर ग्रुप द्वारा की जा रही सामाजिक सरोकार का निरीक्षण किया। बस स्टैंड बांसवाड़ा के रेन बसेरा में स्वाभिमान भोज संचालित है जहा प्रतिदिन 400 लोगों को सात्विक भोजन उपलब्ध करायी जा रही है। इसका संचालन 11 अक्टूबर 2021 को शुरू की गई थी और निरंतर 3 वर्षो से सेवा जारी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मयंक गांधी ने कहा कि भोजन कराना सबसे बड़ा दान और मानवता की सच्ची सेवा है। आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने भीलवाड़ा ग्रुप के उपाध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के इस पुनीत कार्य की सराहना कीऔर आदिवासी क्षेत्र के लिए वरदान स्वरूप माना। भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में की गई योजनाएँ की जानकारी ली और इस तरह की योजना को वक़्त की जरूरत बताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ,आरएसडब्ल्यूएम के यार...

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

चित्र
अजमेर, 08 अप्रैल: अजमेर मंसूरी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मस्जिद मंसूरियांन में संपन्न हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाज के अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि यह टीम समाज के उत्थान और एकता के लिए कार्य करेगी। घोषित कार्यकारिणी में नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं: संरक्षक: हाजी अब्दुल अज़ीज़ सैद, मुन्ना मंसूरी उपाध्यक्ष: हाजी नसीर मोहम्मद मंसूरी सैद, हाजी शेर मोहम्मद टांक सचिव: हाजी निज़ामुद्दीन फानण संयुक्त सचिव: हाजी शफी मोहम्मद बेहलीम सह सचिव: सलीम मंसूरी मंगवा कोषाध्यक्ष: हाजी सलामुद्दीन लाहौरी सह कोषाध्यक्ष: रहीस लाहौरी संगठन मंत्री: हाजी मूनीर गौरी प्रचार मंत्री: मोहम्मद इकबाल सैद सदस्यगण: मोहम्मद इशाक मंसूरी, जावेद बालोत, हाजी नसीर (पप्पू भाई) सोलंकी, शाहिद सैद, फरीद कुलड्या, सद्दीक मंगवा, सलामुदीन लाहौरी, मोहम्मद सलीम चांदेड, बसरुद्दीन फानण, निजाम अगवान, रफ़ीक मंसूरी विशेष आमंत्रित सदस्य: हाजी मुश्ताक गौरी, अब्दुल हमीद कुलड्या, हाजी चांद मोहम्मद टांक, हाजी ताजुद्दीन फानण...

श्री गंगा भैरव मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब, धर्मराज दशमी पर महाआरती और भंडारे का आयोजन

चित्र
अजमेर। अरावली की सुरम्य वादियों में स्थित श्री गंगा भैरव मंदिर, काजीपुरा (वरुण सागर के पास), में सोमवार को धर्मराज दशमी के अवसर पर भव्य आयोजन देखने को मिला। महाआरती, भजन संध्या और विशाल भंडारे के साथ श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने मंदिर परिसर को भक्तिमय माहौल से सराबोर कर दिया। दुर्गम पहाड़ियों में बसे मंदिर में सजी भक्ति की छटा भैरव घाटी की दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित इस प्राचीन मंदिर में देशभर से श्रद्धालु पहुंचे। जोधपुर, बलोतरा, गुजरात, इंदौर, जयपुर, पाली, सुमेरपुर, किशनगढ़ और अजमेर सहित कई स्थानों से आए भक्तों ने महाआरती और मनोकामना पूर्ण आरती में हिस्सा लिया। भजन संध्या में गूंजा भक्ति रस भैरव मंडली द्वारा आयोजित भजन संध्या में रामाजी, राणाजी, जीता सिंह और लेखराज जैसे भजन गायकों ने सजीव प्रस्तुतियां दीं। श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमते हुए भक्ति का रसास्वादन किया। गणमान्य जनों की उपस्थिति महाआरती में कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन, शहर कांग्रेस महासचिव शिवकुमार बंसल, हेमराज सिसोदिया, मनीष अग्रवाल, बीरम सिंह रावत समेत कई समाजसेवी और गणमान्यजन शामिल हुए। श्री गंगा भै...