सिन्धियत दिवस पर सिन्धी गीत-संगीत से गूंजा होटल क्रॉस लेन! विधानसभा अध्यक्ष वासु देवनानी ने सराहा सिन्धी समाज का योगदान
अजमेर, 10 अप्रैल 2025:
सिन्धियत दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर के जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लेन में सिन्धु ज्योति सेवा समिति द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सिन्धी समाज के वरिष्ठजनों, कलाकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान रंगारंग सिन्धी गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर पूनम गीतांजली, लक्ष्मी आनंद, रश्मि हिंगोरानी, जमुना व अन्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया।
मुख्य अतिथि श्री देवनानी ने अपने संबोधन में कहा, "सिन्धी समाज ने हमेशा देश की संस्कृति, व्यापार और भाईचारे को मजबूत किया है। ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम हैं।" उन्होंने सिन्धु ज्योति सेवा समिति के कार्यों की भी प्रशंसा की।
मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि 10 अप्रैल 1967 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा सिन्धी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था। उसी ऐतिहासिक क्षण की याद में हर साल 10 अप्रैल को सिन्धियत दिवस मनाया जाता है।
समारोह में अध्यक्ष मंधाराम भिरयानी, उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, महासचिव राजू जोधानी, कोषाध्यक्ष दिलीप बिनयानी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। साथ ही रमेश लखानी, हरीश आडवानी, तेजभान आसवानी, चंदा थदानी सहित कई समाजसेवियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में यह भी घोषणा की गई कि 12 अप्रैल को शाम 6 बजे सूचना केंद्र, जयपुर रोड पर संत कंवरराम जी की जयंती के अवसर पर एक विशेष सिन्धी टैलेंट शो आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती पूनम गीतांजली होंगी।
DEELMO Men's Cotton Blend Mandarin Collar Self One Design Full Sleeve Casual Short Kurta
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें