अनजुमन सय्यद ज़ादगान की जानिब से यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन | अजमेर दरगाह शरीफ में मिलेगा मुफ़्त इलाज और सलाह

अजमेर, 19 अप्रैल 2025:
अनजुमन सय्यद ज़ादगान की ओर से एक विशेष यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली की मशहूर ए एंड एस फार्मेसी और हकीम अताउर रहमान अजमली चिश्ती की विशेषज्ञ टीम भाग ले रही है जिस में

 1. हकीम ताहसिन अली असारवी


2. हकीम मोहम्मद मज़मिल हुसैन अंसारी


3. एहसान चौधरी

यह मेडिकल कैंप 19 अप्रैल 2025 को मगरिब के बाद शुरू होगा और 20 अप्रैल 2025 मगरिब तक जारी रहेगा। इस कैंप में मैदे, जिगर, जोड़ों के दर्द, शुगर तथा अन्य कई बीमारियों के इलाज और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कैंप की विशेषताएं:

हकीम अताउर रहमान अजमली चिश्ती की टीम द्वारा मुफ़्त सलाह

सभी प्रकार की यूनानी दवाओं पर 30% की छूट

रोगियों की जांच के साथ संपूर्ण यूनानी इलाज की व्यवस्था


स्थान:
ऑफिस मोइनिया हॉल, अनजुमन सय्यद ज़ादगान, हिन्दू मोची मोहल्ला, दरगाह शरीफ, अजमेर (राजस्थान)

दिनांक व समय:
19 अप्रैल 2025 – मगरिब के बाद
20 अप्रैल 2025 – मगरिब तक

संपर्क करें:
9350578519

इंचार्ज:

सैयद ग़फ्फ़ार हुसैन काज़मी

सैयद अल्तमश संजरी

सैयद शरीब संजरी


यह कैंप यूनानी चिकित्सा पद्धति में विश्वास रखने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर है। सभी इच्छुक लोग समय पर पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।

रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुस्लिम जाट समाज के बुजुर्ग: इतिहास के गौरवशाली शख्सियतें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली: रोशन वेलफेयर सोसाइटी और डॉ. जाकिर हुसैन स्कूल के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, युवाओं को मिलेगा लाभ

अजमेर मंसूरी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, रियाज़ अहमद मंसूरी ने की घोषणा || मस्जिद मंसूरियांन में हुई बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से तय हुए नए पदाधिकारी, समाजहित में काम करने का संकल्प

अजमेर: डॉ. राकेश महला के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

"अजमेर: अंजुमन सैयदजादगान का विशाल मेडिकल कैंप, दिल्ली के डॉक्टरों ने दी सेवाएं"

"रियाज अहमद मंसूरी: इंसानियत की मिसाल, समाज सेवा में अग्रणी"

राजा वीर बाजार आशागंज के व्यापारिक संगठन के चुनाव संपन्न, रामलाल खींची निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

अजमेर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार

पुष्कर को अयोध्या और काशी जैसा भव्य बनाएंगे –उप मुखमंत्री दिया कुमारी का बड़ा ऐलान!"

मुस्लिम समाज के तीनों सदर एक साथ, एकता और प्रगति का संदेश देते हुए