परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य रैली, मावा के केक से हुई शुरुआत, नाच-गानों के बीच मना उत्सव"

अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल चौराहे से परशुराम सर्किल स्थित भगवान परशुराम मंदिर तक रैली निकाली गई। रैली में ढोल-ढमाकों के साथ युवा नाचते-गाते हुए पहुंचे और वहां मावा का केक काटकर जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया।
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश मुदगल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में ब्राह्मण महासभा के सभी कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर पार्षद ज्ञान सारस्वत, पंडित बलराम शर्मा, अशोक शर्मा, अतुल भार्गव, गगन आत्रे, एडवोकेट संदीप शर्मा, विरेंद्र दीक्षित, कार्तिक शर्मा, आर्यन ओझा, उमंग शर्मा, वैभव शर्मा, अभिषेक शर्मा, राजेश ओझा सहित ब्राह्मण समाज के अनेक वरिष्ठ व युवा सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कृति और परंपराओं को सशक्त करना था। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया।

#परशुराम_जयंती #अजमेर_समाचार #ब्राह्मण_महासभा #परशुराम_रैली #NewsdailyHindi


रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट