अजमेर में 23वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह सितंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा
अजमेर, 13 अप्रैल 2025 – अजमेर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इस साल 23वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह सितंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा। इस आशय का निर्णय रविवार को समाजसेवी रियाज़ अहमद मंसूरी के निवास स्थान 'मैना मेंशन', लोंगिया मोहल्ला में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इस वर्ष भी अजमेर जिले के होनहार मुस्लिम विद्यार्थियों, जिन्होंने शिक्षा, खेल और सरकारी सेवा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
इन श्रेणियों में मिलेगा सम्मान:
कक्षा 10वीं व 12वीं में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र
स्नातक, स्नातकोत्तर, B.Ed, B.Tech, नर्सिंग, इंजीनियरिंग व अन्य डिप्लोमा धारक 65% या उससे अधिक अंक वाले छात्र
जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी
2024-25 में सरकारी नौकरी में चयनित प्रतिभागी
समाज के लिए विशेष योगदान देने वाले युवक-युवतियां
इन सभी प्रतिभाओं को समाज के विशिष्ट अतिथियों के हाथों सम्मान पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
छात्रावास निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव:
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अजमेर शहर में आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक छात्रावास (हॉस्टल) निर्माण हेतु जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए सोसाइटी के सभी सदस्य आपसी सहयोग से आर्थिक योगदान देंगे।
पूरे जिले में बनाए जाएंगे केंद्र:
रिजल्ट जारी होने के बाद पूरे अजमेर जिले में विभिन्न स्थानों पर केंद्र बनाए जाएंगे, जहां सोसाइटी के प्रतिनिधि योग्य विद्यार्थियों के दस्तावेज़ एकत्र करेंगे।
बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य:
इस बैठक में सोसाइटी के सदर आरिफ हुसैन, अंजुमन कमेटी व सोसाइटी सदस्य सैयद गफ्फार हुसैन काज़मी, एतेजाद अहमद खान, यासीन खान सिलावट, नज़र खान, पूर्व प्रधान मेराज खान, समाजसेवी रियाज अहमद मंसूरी, वसीम अहमद, इफ्तिखार हुसैन सिद्दीकी, मास्टर तौसीफ अहमद, एडवोकेट साहिल हुसैन, हिसामुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद इस्लाम (किशनगढ़), शेर मोहम्मद, मोहम्मद अली कुरैशी, इस्माइल कुरेशी, राजू देशवाली (गोबिंदगढ़), आरिफ मंसूरी (सरवाड़), अयूब गोरी, शकील खिलजी, अजमत काठात (ब्यावर), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (बांदनवाड़ा) सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन एतेजाद अहमद खान ने किया, जबकि अध्यक्षता सैयद गफ्फार हुसैन काज़मी ने की।
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें