व्यापारिक महासंघ, नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त बैठक से हल होंगी यातायात समस्याएं: आयुष वशिष्ठ

अजमेर, 25 अप्रैल 2025 — श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं को लेकर शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) आयुष वशिष्ठ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने की, जबकि महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में व्यापारिक संगठनों की समस्याएं प्रमुखता से रखी गईं।
बैठक में पडाव कवंडसपुरा क्षेत्र में ठेले वालों द्वारा दुकानदारों से झगड़े, दुकानों के सामने अतिक्रमण, तारागढ़-सरवाड़ से आने वाली टैक्सियों से उत्पन्न समस्याएं, मित्तल मॉल के बाहर शाम से रात तक ई-रिक्शा, कारों और दोपहिया वाहनों द्वारा सड़क बाधित करना, आगरा गेट पर गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध, और रामगंज थाना व साईं बाबा मंदिर क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था की कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
इसके अतिरिक्त, चन्द्रवरदाई नगर, खेल नगर और सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक मार्ग पर डिवाइडर एवं लाइट लगाने, पुरानी मंडी, नया बाजार और चूड़ी बाजार क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, तथा खाईलैंड मुख्य मार्ग पर सड़क पर टायर बदलने से होने वाली परेशानी जैसी समस्याओं पर भी प्रस्ताव रखे गए।

महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने पुरानी मंडी में अनधिकृत रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को भी पुराने पशु चिकित्सालय पार्किंग में स्थानांतरित करने की मांग की। इस पर पुलिस उप अधीक्षक आयुष वशिष्ठ ने आश्वस्त किया कि मित्तल मॉल प्रबंधन को गार्ड लगाने के निर्देश दिए जाएंगे और स्वयं पड़ाव क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि डिवाइडरों और लाइटों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु अजमेर विकास प्राधिकरण को पत्र भेजा गया है, और जल्द ही नगर निगम, यातायात विभाग और व्यापारिक महासंघ की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में महासंघ अध्यक्ष महेंद्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, पार्षद नकुल खंडेलवाल, हरीश अगनानी, दौलतराम लख्यानी, हरीश वतवानी, रणवीर सैनी, जिम्मी अगनानी, पवन बंसल, सुरेश तंबोली, चितलेश बंसल सहित कई व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट