सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर अजमेर में कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन और मोदी का पुतला दहन
अजमेर। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर अजमेर कांग्रेस में भारी आक्रोश देखा गया। ब्लॉक कांग्रेस की ओर से हुए धरना प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला दहन में पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
पूर्व अध्यक्ष राठौड़ ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई नेता भाजपा में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ चल रही सभी जांचें अचानक बंद हो जाती हैं।
राठौड़ ने कहा, "गांधी परिवार ने देश के लिए जो योगदान दिया है, वह बेमिसाल है। उनके साथ बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस डरने वाली नहीं है, जरूरत पड़ी तो देश की जेलें भर देंगे।"
राज्यव्यापी विरोध का हिस्सा बना अजमेर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश के चार सौ ब्लॉक्स में धरना प्रदर्शन आयोजित किए गए। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बी में अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में ज्योतिबा फुले सर्किल पर और उत्तर ब्लॉक अ के अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद की अगुवाई में महावीर सर्किल पर धरना दिया गया।
दक्षिण ब्लॉक की ओर से अध्यक्ष लक्ष्मी धोलखड़िया और चन्दन सिंह ने अलवर गेट और जीसीए चौराहे पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी और आक्रोश
ज्योतिबा फुले सर्किल पर हुए धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव कैलाश झालीवाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, पार्षद नोरत गुर्जर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार की आलोचना की और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख चेहरे
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से शामिल नेताओं में वाहिद मोहम्मद, चन्दन सिंह, लक्ष्मी धोलखड़िया, लक्ष्मी बुंदेल, मोहित मल्होत्रा, अनुपम शर्मा, सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान, कमल बैरवा, चितलेश बंसल, राजा झांझरी, मनीष सेन, पंकज चोटवानी, गुलाम मुस्तफा, विजय नागौरा, मुबारक चीता, विष्णु सिंह राठौड़, एडवोकेट विश्राम जाट, हेमराज खारोलिया, आरिफ खान, गिरीश आसनानी, यूनुस शेख, निर्मल पारीक, शरद कपूर, सुमित मित्तल आदि मौजूद रहे।
#अजमेर_कांग्रेस #SoniaGandhi #RahulGandhi #EDAction #ModiGovt #AjmerProtest #PoliticalNews
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें