पुरानी मंडी चौराहे पर अनाधिकृत दोपहिया वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने की मांग
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र बंसल एवं पार्षद श्री अशोक मुदगल ने जिला प्रशासन से पुरानी मंडी चौराहे पर अनाधिकृत रूप से खड़े दोपहिया वाहनों को हटवाकर उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करवाने की मांग की है।
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अव्यवस्था के कारण व्यापारियों को उनके माल की आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही आम नागरिक एवं ग्राहकों को भी असुविधा हो रही है।
व्यापारिक महासंघ के प्रमुख सदस्य श्री राजेन्द्र मूरजानी, श्री घनश्याम पंचोली, श्री रणवीर सैनी, श्री चेतन सैनी, श्री सुरेश तंबोली, श्री मितेश निचानी, श्री टीकमदास अगनानी, श्री किशोर टेकवानी, श्री मनोहर पारवानी, श्री आशीष शर्मा एवं महासचिव श्री रमेश लालवानी ने संयुक्त रूप से मांग की है कि पुरानी मंडी, नया बाजार, चूड़ी बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को रियायती दरों पर पुराने पशु चिकित्सालय में विकसित पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा करने की सुविधा दी जाए।
इस संबंध में जिला कलेक्टर श्री लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, डीआईजी श्री ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, एएसपी श्री हिमांशु जांगिड, डीएसपी ट्रैफिक श्री आयुष वशिष्ठ एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्रीमती नीतू राठौड़ से शीघ्र स्थायी समाधान की मांग की गई है।
पार्षद श्री अशोक मुदगल ने बताया कि वे पहले भी नगर निगम अजमेर एवं संबंधित अधिकारियों से इस समस्या के समाधान हेतु लिखित एवं मौखिक रूप से निवेदन कर चुके हैं।
महासचिव श्री रमेश लालवानी ने सुझाव दिया है कि ठेकेदार द्वारा स्थायी रूप से पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले व्यापारियों को मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक रियायती दरों पर कार्ड पास जारी किए जाएं।
महेन्द्र बंसल
अध्यक्ष, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें