दस रुपये के नोट और सिक्कों की कमी से परेशान व्यापारी, अजमेर में रोटेशन की मांग तेज
अजमेर, 15 अप्रैल 2025 — अजमेर के व्यापारी वर्ग को दस रुपये के नोट और सिक्कों की कमी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संजय मार्केट यूथ ग्रुप पड़ाव के दौलतराम लख्यानी और कवंडसपुरा व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉनी बाशानी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास के बाजारों में आने वाले यात्रियों, पर्यटकों और जायरीनों द्वारा दस रुपये के सिक्के दिए जाते हैं, लेकिन इन सिक्कों का स्थानीय बाजारों में रोटेशन न होने से व्यापार में अड़चनें आ रही हैं।
व्यापारियों ने अपनी समस्या को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश अगनानी और महासचिव रमेश लालवानी सहित अन्य पदाधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि अजमेर के अलावा अन्य शहरों में दस रुपये के सिक्के और नोट सामान्य रूप से चलन में हैं, लेकिन अजमेर में इन्हें व्यापारी स्वीकार नहीं कर रहे।
रमेश लालवानी के अनुसार, कुछ बैंकों ने जानकारी दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दस रुपये के कागजी नोटों की प्रिंटिंग रोक दी गई है, जिस कारण केवल पुराने और जर्जर नोट ही चलन में हैं।
जॉनी बाशानी ने बताया कि इस स्थिति से ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को ही बाजार में लेन-देन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, wholesale बाजारों और बैंकों में सिक्कों की गिनती से बचने के लिए भी सिक्कों को लेने से परहेज किया जा रहा है।
इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने जिलाधीश लोक बंधु और संबंधित बैंक अधिकारियों से मांग की है कि सभी बैंकों में दस रुपये के सिक्कों के लिए अलग काउंटर बनवाए जाएं या अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त किए जाएं।
महासंघ के पदाधिकारी जिनमें शामिल हैं:
मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खंडेलवाल,
संरक्षक संतोष बर्मन, ओमप्रकाश टांक,
अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,
कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी,
महिला विंग प्रभारी श्रीमती खुशाल जैन,
किशोर टेकवानी, आशीष शर्मा, चेतन सैनी,
सरदार रणजीत सलूजा, गोविंद लालवानी, शंकर छत्तानी इत्यादि — सभी ने इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।
#अजमेर #व्यापारीसमस्या #दसरुपयानोट #CurrencyCrisis #AjmerNews #RBI #बैंकसमस्या #NewsdailyHindi
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें