राजस्थान: ज्ञानदेव आहूजा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
अजमेर, 8 अप्रैल:
राजस्थान के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ आज शाम 4 बजे अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे पर युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सम्मान की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील के साथ किया गया।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने जानकारी दी कि राम नवमी के अवसर पर अलवर स्थित राम मंदिर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूजा-अर्चना की थी, जिसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर में गंगाजल छिड़कते हुए कहा कि मंदिर 'अपवित्र' हो गया है। इस टिप्पणी को लेकर युवा कांग्रेस ने तीखी आपत्ति जताई है।
मल्होत्रा ने कहा, "21वीं सदी में ऐसी मानसिकता बेहद शर्मनाक है। धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने वाली यह सोच बीजेपी के नेताओं की ओछी राजनीति को दर्शाती है।"
प्रदर्शन के दौरान गधे की पीठ पर ज्ञानदेव आहूजा की तस्वीर लगाकर जुलूस निकाला गया और प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया गया।
कांग्रेस जिला सचिव सागर मीणा ने मांग की कि ज्ञानदेव आहूजा सार्वजनिक रूप से टीकाराम जूली और समस्त दलित समाज से माफी मांगें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो कांग्रेसजन SC/ST आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में लोकेश शर्मा, शोएब अख्तर, अंकित पंवार, गर्व दत्त शर्मा, ओमप्रकाश मंडावरा, शब्बीर चीता, अंबे शंकर, नरेंद्र मौर्य, नानदराम जात, प्रशांत कुमार, यश बुंदेल, पंकज बैरवा, सलीम खान, प्रिंस प्रजापत सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
देश और अजमेर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए 'News Daily Hindi' के साथ बने रहें।
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें