Ajmer में जैन लेडीज क्लब का स्वादिष्ट आयोजन, व्यापारिक महासंघ ने किया महिलाओं का सम्मान

अजमेर। जैन जाय लेडीज क्लब (JJLC) के तत्वावधान में अजमेर के सुभाष बाग के पास स्थित छोटे धड़े की नसिया में एक भव्य और स्वादिष्ट आयोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने अपने-अपने घरों से आइसक्रीम, लस्सी, श्रीखंड, नमकीन, पिज़्ज़ा सहित विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट खाद्य सामग्री तैयार कर स्टॉल्स लगाए।
इस आयोजन में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की प्रमुख महिला प्रतिनिधि कुशाल जैन के माध्यम से महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मूरजानी, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानमल गोयल, मोहित सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किया और महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री की प्रशंसा की।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महिलाओं को महासंघ की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं राधा स्वामी सत्संग का साहित्य, जैन धर्म से संबंधित सामग्री और हक-हलाल की कमाई की भेंट देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम ने न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया, बल्कि आत्मनिर्भरता और सामूहिक सहयोग का संदेश भी समाज को दिया।


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट