कांग्रेस ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, अजमेर में निकाला कैंडल मार्च
अजमेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में शहीद स्मारक से गांधी भवन तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
कैंडल मार्च में पीसीसी सदस्य व अजमेर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और सरकार को केवल बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मौके पर कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, राजेंद्र नरचल, राज नारायण असोपा, राजेंद्र वर्मा, शक्ति सिंह रलावता, मामराज सेन, राजकुमार गर्ग, सतीश वर्मा, अहमद हुसैन, राजवीर सिंह, महेंद्र कटारिया, मुकेश सिंह राठौड़, भरत सिंह राणा, शंकर गुर्जर, दिलशाद खान, चंद्र प्रकाश शर्मा, हिमांशु गर्ग, पप्पू कुरैशी और स्नेहलता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
कांग्रेस नेताओं ने हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
रिपोर्ट – [News daily hindi]
संपर्क – [9024670786]
सम्पादक: मोहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें